कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के अथक प्रयास से आजीविका मिशन  समूह द्वारा महिलाओं को मंत्री प्रतिनिध द्वारा कराया गया कपड़ा वितरण


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)शहर पश्चिमी के   विधायक एवं उ.प्र सरकार में कैबिनेट मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह के अथक प्रयास से आजीविका मिशन समूह की महिलाओं को खादी व ग्रामोद्योग से मास्क बनाने हेतु उनको स्वावलंबी करने हेतु भगवतपुर ब्लॉक में ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान से जुड़ी महिलाओं को मंत्री प्रतिनिधि राम लोचन साहू के द्वारा कपड़ा वितरण किया गया।जिससे कोरोना योद्धाओं को सुगमतापूर्वक मास्क मिल सके एवं महामारी के कठिन समय में समूह की महिलाओं को रोजगार भी मिल सके।
       



 इस मौके पर भगवतपुर,पावन, बेगमपुर,पचनी कला,सल्लाहपुर, पीपलगांव,अकबरपुर गांव की महिलाओं के अलावा खादी व ग्रामोद्योग विभाग के भानु प्रताप सिंह,हरिओम गुप्ता,सहायक विकास पंचायत अधिकारी,भाजपा नेता रामजी शुक्ला,उषा भारतीया, वंदना भारतीया, मुकलेश कुशवाहा आदि ने सहभागिता दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में