कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राहत आपदा में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर तत्परता से सेवा का किया आह्वान
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), यूनाइटेड मेडिकल कालेज रावतपुरा के तत्वावधान में 1000 गरीब व असहाय को ग्राम सैदपुर,बरावा,बक्शीमोड़,जनका,कुसवा,मनौरी मातपुर में राहत राशन सामग्री का भाजपा क्षेत्रीय मंत्री कमलेश कुमार व आशीष दुबे के नेतृत्व में वितरण किया गया।
जागृति लेडीज क्लब के तत्वावधान में डॉ नीता साहू सदस्य राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग यूपी ने गंगागंज और लूकरगंज मोहल्लें में लगभग 50 असहायों को राशन सामग्री वितरित किया।
सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा स्थापित हेल्पलाइन के निर्देश पर व्यापार मंडल मुंडेरा के अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल ने खाद्य सामग्री एवं व्यापारी नेता प्रेम नारायण केसरवानी दलित बस्तियों में 511 लोगों को पूड़ी सब्जी का पैकेट वितरण करते हुए।
सामाजिक संस्था संकल्प परिवार के तत्वाधान में कुछ जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया गया संस्था के सचिव संजय शेखर पांडे ने बताया कि कल शाम को उनके पास दो जगह से फोन आया।
अवधेश जी एवं रंजना ने जो कि कालीबाड़ी राजरूपपुर में रहती हैं उन्होंने कॉल करके कहा की उन्हें यह नंबर किसी गैस एजेंसी ने दिया है कि इनकी अपनी संस्था है और यह जरूरतमंद और भूखे लोगों की सेवा करते हैं।
उसी के तहत संस्था के सचिव इंजीनियर संजय शेखर पांडे भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पारस श्रीवास्तव,ईश्वरी प्रसाद यादव जी मिंटू जी एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी मौके पर गए उन लोगों से फोन पर बात करने के बाद में राशन का एक किट जिसमें आटा चावल आलू प्याज मसाला यह सब मौजूद था उन्हें दिया गया।
भाजपा के राहत प्रभारी प्रीतमनगर राकेश जैन,पार्षद अमरजीत सिंह ने जरूरत मंद को शहर पश्चिमी के टोल फ्री के निर्देश पर राहत सामग्री घर घर जाकर पहुँचाते हुए। मंत्री ने एक संदेश पत्र प्रेषित किया सम्मानित
प्रतिनिधिगण,पार्षदगण,मंडल अध्यक्षगण,पदाधिकारीगण तथा कार्यकर्तागण पिछले कई दिनों से मैं देख रहा हूं कि आप लोग लॉक डाउन के दौरान बहुत अधिक मेहनत कर रहे हैं तथा गरीब निर्धन बेसहारा लोगों को राशन पहुंचा करके सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
आप लोगों से प्रेरणा लेकर मैंने शहर पश्चिमी की जनता के लिए एक टोल फ्री नंबर के माध्यम से हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ की है जिसमें लगातार कॉल आ रही है सुन करके ऐसा लग रहा है की जनता को काफी तकलीफ व कठिनाइयां हो रही है।
यद्यपि आप लोग क्षेत्र में अपनी क्षमता से अधिक मेहनत कर रहे हैं किंतु मेरी भी एक अपेक्षा है की हेल्पलाइन पर कॉल करने वाला प्रत्येक व्यक्ति आप लोगों के द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ ले सके।
मैं आप लोगों से यह निवेदन करता हूं कि कृपया आप लोग सुनिश्चित कर लें की प्रत्येक व्यक्ति तक राशन की सुविधा पहुंच गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें