कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लॉकडाउन तथा शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने की प्रयागराज वासियो से किया अपील



प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लोगों से लंबे समय तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील किया उन्होंने कहा देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। 


सभी लोगों को घर में रहकर ही जंग जीतनी है,घर में रहकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,घर में रहें और ईश्वर से प्रार्थना करें, हम कोरोना को परास्त कर नया भारत निर्माण कर विश्व कल्याण में योगदान दे।
       


 मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि विधानसभा शहर पश्चिमी में स्थापित हेल्प लाइन में सहायता के लिए 473 लोगों ने समस्याओं का साझा किया है, लॉक डाउन का एक माह बीतने के बाद भी समस्या बढ़ती जा रही है।हेल्पलाइन से बड़ी उम्मीद है कि समस्याओं का हल विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थ नाथ सिंह करेंगे।


हेल्पलाइन पर मिली कुछ प्रमुख समस्याओं अंश है- 
       


धनंजय सिंह नमस्कार एक निवेदन है आपसे महिला ग्राम से लेकर हैप्पी होम तक जीटी रोड के दोनों तरफ जगह जगह काफी गड्ढे हो गए हैं जिसकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट हो रहा है बाइक वाले गिर रहे हैं खासतौर से जहां हम रहते हैं हम तो आगे पीछे नहीं देख पा रहे हैं कंप्लेंट लोग कर रहे हैं।


बैंक आफ इंडिया के सामने तो इतना बड़ा गड्ढा है कि कम से कम 10 लोगों को तो हम नर्सिंग होम पहुँचा चुके हैं काफी सीरियस कंडीशन में हो जाते हैं लोग तो मेहरबानी करके कंप्लेंट करवा दीजिए ताकि गड्ढा भर जाए और लोग सुचारु रुप से आना-जाना चालू करते हैं बहुत बहुत मेहरबानी होगी।


आपकी दिनेश केसरवानी सुलेम सराय, बेनीगंज के मनकाना के ओम जी के यहां राशन नहीं है उनका नंबर है 6392982421,धूमनगंज थाने के पास आशीष कुमार यादव के यहां राशन नहीं है इनका नंबर है 8922996737, कालिंदीपुरम महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय के पास सतीश तिवारी के यहां राशन नहीं है इनका नंबर 7703080613,गल्ला घाट बाबा जी बाग के विशाल भारती के यहां राशन नहीं है तथा इनके मकान मालिक इन्हें किराया के लिए परेशान कर रहे हैं इनका नंबर है 7011284045,


सल्लाहपुर में मंडल मंत्री कुलदीप सिंह खालसा ने बताया है कि 33 लोगों के पास राशन नहीं है इनका नंबर है 9889543378, कालिंदीपुरम से इनकी कॉल पुनः आई है इनके मोहल्ले में आइसोलेशन वार्ड एवं कोरोना जांच केंद्र बनाया गया है जहां अभी तक सैनिटाइजेशन नहीं किया गया, कालिंदीपुरम पुलिस चौकी के पास अनिल कुमार के यहां राशन नहीं है उनका नंबर है 8115083914,मुंडेरा के आरटीओ ऑफिस के पीछे शालिनी जी के यहां राशन नहीं है हिना का नंबर है।


8172944849,ट्रांसपोर्ट नगर में धुरपति देवी स्कूल के पास शिमला देवी जी के यहां शासन नहीं है उनका नंबर है 8853397304,मुंडेरा आरटीओ ऑफिस के पीछे ममता के यहां राशन नहीं है इनका नंबर है 6394713722,मुंडेरा के आरटीओ ऑफिस के पीछे कतवारी देवी के पास राशन नहीं है उनका नंबर है।


9620667765. पूरामुफ्ती गेट के सामने अब्दुल हसन दोनों भाइयों को राशन पहुंचा दिया गया है-दीना नाथ कुशवाहा,
भावापुर नए पुरवा की नीला देवी के यहां राशन नहीं है इनका नंबर है 8423454403,भावापुर नए पुरवा की सरोज साहू के यहां राशन नहीं है इनका नंबर है 9695910124,मुंडेरा मंडी के मंगल सिंह के यहां राशन नहीं है उनका नंबर 8795708170, भागलपुर कॉलोनी के रिंकी के यहां राशन नहीं है इनका नंबर है 8299084993,भागलपुर कॉलोनी की प्यारी देवी के यहां राशन नहीं है क्या उनका नंबर है 8576845232, मुंडेरा के आरटीओ ऑफिस के पीछे मंजू जी के यहां राशन नहीं है उनका नंबर है


7905639158,कृष्णा पुरी कॉलोनी पोंगहट पुल के रावकार चौधरी के यहां राशन नहीं है उनका नंबर है 9755724066,मुंडेरा के आरटीओ ऑफिस के पीछे सीता के यहां राशन नहीं है इनका नंबर है 8858431164,ट्रांसपोर्ट नगर के महेंद्र नगर की अमिला देवी के यहां राशन नहीं है का नंबर है 9559598894,


खुल्दाबाद लकड़ी मंडी के हेला पंचायत स्कूल के पास आशुतोष पांडे ,सुधांशु शुक्ला, अंकुर पांडे के पास राशन नहीं है उनका नंबर है 9415339319, गाँव चिरैयानाला टिकरी उपरहार पिन्टू कुशवाहा के यहाँ राशन नही है उनके यहाँ कृपया राशन पहुँचाया जाए, फोन नम्बर 9616261378  सभी लोगों से अपील की गई कि सरकार व अधिकारियों का सहयोग करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा