कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शहर पश्छिमी के लिए टोलफ्री हेल्पलाइन सेवा किया शुरू


 


 


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) कोरोना संक्रमण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए देशव्यापी अभियान चल रहा है  प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर नागरिक कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन का पालन कर अपना योगदान दे रहा है। 


लॉक डाउन के दौरान शहर व गांव में कोई भी व्यक्ति भूखा न रह जाए, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी के अपील पर शहर पश्चिमी पांच हजार असहाय,दिहाड़ी मजदूर,विधवा, दिव्यांग एवं गरीब परिवारों को प्रतिदिन भोजन, राशन देने की व्यवस्था का संकल्प जनभागीदारी से बढ़ रहा है।


पैकेट में 2 किलो आटा,एक किलो किलो चावल,250 ग्राम अरहर की दाल, एक किलो आलू,आधा किलो प्याज,250 ग्राम सरसों का तेल,एक पैकेट नमक,एक पैकेट मसाला आदि शामिल है।


विधानसभा शहर पश्चिमी के भाजपा पदाधिकारी और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से सर्वे कर चिन्हित परिवारों तक कोई भी गरीब, रिक्शा चालक,दिहाड़ी मजदूर, श्रमिक के यहाँ डोर टू डोर यानि घर घर खाद्यान्न,फल, बिस्कुट आदि भी पहुँचा रहे है। 
       


  मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा शहर पश्चिमी क्षेत्र में एक कॉल सेंटर की स्थापना की गई है जिसका नंबर 1800313444449 है इस पर शहर पश्चिमी विधानसभा से जरूरत मंद व गरीब जनता फोन कर मदद ले सकेंगे।


कोरोना लॉकडाउन तक यह सेवा प्रातः 8:00 बजे से रात्रि के 9:00 बजे तक चालू रहेगी  जिन लोगों को लॉक डाउन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होती है। वह टोल फ्री नम्बर पर अपनी परेशानी, शिकायत, सुझाव दर्ज करा सकते हैं। 


इस टोल फ्री में किसी के मोबाइल में बैलेंस नहीं है तो भी अपनी बात कह सकता है यह टोल फ्री सेवा सेंटर केवल विधानसभा शहर पश्चिमी क्षेत्र के लिए उपलब्ध है 
राष्ट्रीय आपदा में जनभागीदारी देने वाले प्रमुख रूप से यूनाइटेड मेडिकल कालेज,अधिवक्ता अखिलेश मिश्रा,अजय राय,विशाल मेलहोत्रा,अशर्फीलाल,राजेश झा,रमेश चंद्र साहू पूर्व पार्षद,दिलीप कुशवाहा,राजमोहन पुरवार,सुरेश गर्ग,उमेश साहू,मनीष गुप्ता,मनोज वर्मा, रोहित गुप्ता आदि हजारों लोगों ने सहयोग का कदम बढ़ाया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में