काशगंज में नेता के दिव्यांग साले ने महिला को मारी गोली, अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे हुई मौत
कासगंज,(स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में नेता बृजेश उपाध्याय के विकलांग साले सोनू ने एक महिला की निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी जनपद कासगंज में विकलांग ब्यक्ति ने मकान हड़पने की नीयत से महिला को गोली मार दी, जिससे घायल महिला को हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी काशगंज मामले में पुलिस ने की आरोपी विकलांग मोनू को गिरफ्तार किया।
विकलांग द्वारा महिला को गोली मारते छत से उसके पड़ोसी ने लाइव वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में है बताया जाता है कि मृतक महिला जामवंती घर की अकेली मालकिन थी और उसके आगे पीछे कोई नहीं था।
आपको बताते चलें कि आरोपी सोनू कुछ दिन पहले ही बसपा छोडकर भाजपा मे शामिल हुआ था, उसी कि शह पर उसका साला आपराधिक कार्यों मे लिप्त रहता था, जिसके बाद आज मन बढ्ने के कारण से उसने गोली मारी।
यूपी के कासगंज जिले मे सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव होड़लपुर की घटना है, जब विकलांग आरोपी सोनू ने महिला को उस समय गोली मार दी जब वह अपने घर के सामने बैठी थी आरोपी मोनू उस महिला के मकान पर कब्जा करना चाहता था, जिसका महिला विरोध करती थी फिलहाल पुलिस ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है यह हत्या इतनी निर्मलता से गंभीरता से की गई है जिसको देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
विकलांग व्यक्ति सड़क पर बैठकर के महिला को गोली मारता है, वह महिला तड़पती रहती है और उसे एक के बाद एक तीन गोलियां मार कर के जान ले लेता है।
हालांकि पुलिस ने विकलांग नेता को गिरफ्तार कर लिया है हत्या के क्या कारण थे क्या वजह थी इस बारे में अभी कोई बात खुलकर के सामने नहीं आई है लेकिन इस हत्या से भरी दुपहरी हुई हत्या से लोगों की रूह कांप गई।
क्षेत्रीय एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने कहा कि मामले कि जांच कि जा रही है, जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी के कुछ वीडियो भी मिले हैं, सभी कि जांच के साथ ही उसपर हत्या और अवैध कब्जे के सभी विषयों पर जांच करके कार्यवाई होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें