कार्तिक आर्यन घर पर ही शूटिंग कर मन को रहे बहला
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)एक वीडियो में अपनी बहन के साथ मजेदार अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने आखिरकार अपने ‘प्यार’ यानी कैमरा, शूटिंग की तस्वीर की झलक शेयर कर दी है वह शूटिंग करने को बहुत याद कर रहे हैं कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक फिल्म की तस्वीर साझा की है।
तस्वीर में वह चारपाई पर लेटे नजर आ रहे हैं और उनके ऊपर कैमरा है उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “इस प्यारे हैशैटग बीएई (कैमरा आइकॉन) को याद कर रहा हूं ”।
जाहिर है कि अभिनेता फिल्मों की शूटिंग, कैमरा फेस करना याद कर रहे हैं आखिरकार यह उनके लिए किसी भी चीज से पहले (बिफोर एनीवन एल्स-बीएइई) आता है फिल्मों की बात करें तो अभिनेता की झोली में ‘दोस्ताना 2’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी फिल्में हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें