काँग्रेस विधायक विश्राम दास का हुआ निधन, कांग्रसियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), जनपद के यमुनापार क्षेत्र के निवर्तमान मेजा विधानसभा अब कोरांव के विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे वयोवृद्ध कांग्रेस नेता विश्राम दास (82) का बीती रात निधन हो गया। किसान कांग्रेस कोआर्डिनेटर सुशील तिवारी के नेतृत्व में दिवंगत नेता को शोकसभा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
गौरतलब है कि बाबू मंगला प्रसाद की प्रेरणा से राजनीति में आये विश्राम दास 4 बार मेजा विधानसभा जो वर्तमान में कोरांव विधानसभा है, से विधायक रहे। एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि किसान काँग्रेस के रास्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रयागराज आकर उनको ऋषि-कृषि सम्मान प्रदान किया था।
पूर्व विधायक के निधन पर काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा 'मोना', सुशील तिवारी, मुकुंद तिवारी, सुशील पासी, संजय तिवारी, डॉ सत्या पांडेय, अनिल पांडेय, आरसी पांडेय, मनीष मिश्र, अल्पना निषाद, जितेंद कुमार, हसीब अहमद आदि ने दु:ख जताया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें