कानपुर में पुलिस वालो को लड़ाई का बहाना बनाकर बुलाया, फिर उनके ऊपर थूंका , सिपाहियो ने लिखा पत्र
कानपुर,(स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश मे मेडिकल और पुलिस कर्मियों पर थूककर उन्हें पॉज़िटिव करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है कानपुर जिले मे आधा दर्जन हॉट स्पॉट केंद्र बनाए गए हैं।
जिसमे शहर के सबसे संवदेनशील हॉटस्पॉट में चमनगंज, कर्नलगंज कुलीबाजार और बेगमपुरवा को रखा गया है चमनगंज क्षेत्र को भी कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट बनाया गया है यहां रविवार को पतंगबाजी पर भी रोक लगा दी गई, ताकि पतंगों के जरिए अन्य मोहल्लों में संक्रमण न फैलने पाए।
लेकिन रविवार को ही यहां एक ऐसा मामला सामने आया, जो बेहद शर्मनाक है दरअसल, झगड़े की सूचना पर पहुंचे 112 हेल्पलाइन के सिपाही व होमगार्ड पर छतों से थूका गया इससे आहत होमगार्ड ने पीआरवी प्रभारी को पत्र लिखकर अपनी ड्यूटी इस क्षेत्र से बदले जाने की मांग की लिखा- मेरे छोटे छोटे बच्चे हैं और मां बजुर्ग है यहां लोग छतों से थूकते हैं मेरी ड्यूटी यहां न लगाई जाए जिस पर उसे रिजर्व रखा गया है।
बिधनू थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर निवासी होमगार्ड अमित पांडेय बजरिया थाने टू व्हीलर पीआरवी 4720 में तैनात है परिवार में पत्नी बुजुर्ग मां और छोटे बच्चे के साथ रहते हैं पूरे परिवार की जिम्मेदारी अमित पर ही है रविवार को एक सूचना आई कि अति संवेदनशील हॉटस्पॉट चमनगंज में पड़ोसियों के बीच पानी को झगड़ा हुआ है इस सूचना पर कॉस्टेबल रोहित सिंह के साथ होमगार्ड अमित पांडेय पहुंचे थे।
होमगार्ड अमित पांडेय ने बताया कि जहां पर झगड़ा हुआ था, वो एक बहुत ही संकरी सी गली और गली के दोनो तरफ ऊंची-ऊंची बिल्डिंग थी कांस्टेबल रोहित सिंह और मैं झगड़े की वजह को समझ रहे थे।
तभी मुझे ऐसा लगा कि ऊपर से मेरी वर्दी पर कुछ गिरा है मुझे कुछ गीला-गीला सा महसूस हुआ इसके बाद मेरे साथी रोहित के साथ भी ऐसा हुआ जब हम लोगों ने एक दूसरे की वर्दी को देखा तो वो थूक था हम लोगों ने ऊपर छतों पर देखा तो लोग हम पर थूक रहे थे हमने इसका विरोध किया, फिर भी लोग नहीं माने चमनगंज पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई लेकिन किसी ने मदद नहीं दी।
होमगार्ड ने बताया कि शहर में तेजी वायरस बढ़ रहा है मैं इस घटना से बहुत आहत हूं मैंने फैसला किया कि मुझे इस क्षेत्र में ड्यूटी नहीं करनी है शाम को मैंने पीआरवी प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद शईद खान को पत्र लिखा कि जिसमें पूरी घटना का विस्तार से विवरण लिखा मुझे यहां से हटाकर कहीं तैनात करने की मांग की थी सोमवार को मेरे पास कंट्रोल रूम से फोन आया था कि मुझे वहां से हटाकर रिर्जव कर लिया गया है।
शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या तेजी बढ़ रही है शहर में पॉजिटिव मरीजों की सख्या 192 पहुंच गई है।
वहीं 7 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और तीन संक्रमितों की मौत हो चुकी है इसके साथ ही 28 हॉटस्पॉट एरिया घोषित किए जा चुके हैं जिसमें से शहर के 7 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें