कानपुर में बढ़े कोरोना पॉजिटिव जमाती को भी कराया अस्पताल में एडमिट, अब नही मिलेगी लॉकडाउन में ढील



कानपुर,(स्वतंत्र प्रयाग) पूरे उत्तर प्रदेश मे इस वक़्त 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है, जिसमे अब तक यूपी मे 6 अप्रैल को शाम 6बजे तक कि मिली रिपोर्ट के अनुसार 305 पॉज़िटिव केस हैं  वहीं कानपुर मे लगातार कोरोना पॉज़िटिव कि संख्या मे बढ़ोत्तरी होती जा रही है, जिससे अब जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, आज 6 अप्रैल को कानपुर में कोरोना पॉजिटिव 2 मरीजो और बढ़ गए हैं, जिसके बाद यहाँ मरीजों की संख्या हुई 9 हो चुकी है  कानपुर में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 9 है।


वहीं कानपुर मे भी दिल्ली के मरकज से होकर आए 1 जमाती कि भी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव देखने को मिली है जिसके बाद से ही कोरोना पॉज़िटिव को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर हो गया है, वहीं पूरे इलाके को सील कर दिया है जहां जमाती पॉज़िटिव पाया गया है, कानपुर प्रशासन ने एक दिन पहले ही घोषणा कर दी थी, किसी प्रकार से अब ढील लॉक डाउन मे नहीं दी जाएगी।


आपको बताते चलें कि, उत्तर प्रदेश मे इस वक़्त कोरोना पॉज़िटिव कि संख्या 305 है, जिसमे से 158 लोग जमात से ताल्लुक रखते हैं अब तक यूपी मे दो लोगों कि मौत कोरोना से हो चुकी है जिसमे एक गोरखपुर से तो दूसरा मरीज आगरा से था।



एक ओर जहां गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मेरठ, सहारनपुर, कानपुर, लखनऊ मे कोरोना पॉज़िटिव कि संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं अयोध्या मे अब तक एक भी पॉज़िटिव केस सामने नहीं आया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में