कानपुर जनपद में कोरोना संक्रमित के 144 मामले आये सामने,  24 घंटे के अंदर 37 मरीज बढ़े



कानपुर,(स्वतंत्र प्रयाग) कानपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले शुक्रवार को सामने आये और इसके साथ ही जिले में इन मामलों की कुल संख्या बढ़कर 144 हो गयी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक शुक्ला ने बताया कि कानपुर में शुक्रवार सुबह छह नए मामले सामने आए थे।


इसके बाद, केवल दस घंटे में शाम तक 31 और नये मामले सामने आ गये, जिससे जिले में कुल मामले बढ़कर 144 हो गये  शुक्ला ने बताया कि दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आये लगभग 24 मदरसा छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।


सीएमओ ने बताया कि दो महिलाएं और एक पुलिस कांस्टेबल भी संक्रमित पाए गए हैं इनमें से एक महिला मीरपुर (रेलबाजार) से और दूसरी महिला कुली बाजार से है उन्होंने बताया कि अधिकांश मामले कुली बाजार इलाके में सामने आए हैं, जो संक्रमण से प्रभावित क्षेत्र (हॉटस्पॉट) है  यहां अब तक लगभग 60 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।


बाकी मामले रौशन नगर, कर्नलगंज और अनवरगंज के हैं  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कानपुर में अब तक सामने आये 144 मामलों में से नौ मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है  उन्होंने बताया कि बाकी 132 मरीजों का विभिन्न सरकारी अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है शुक्ला ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा