जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में 24 घंटे के अंदर 1258 लोगो की हुई मौत
न्यूयार्क,(स्वतंत्र प्रयाग) कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे के अंदर अमेरिका में 1258 लोगों की हुई मौत हो गई है जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 1,258 मौतें हुईं, यह अमेरिका में लगभग तीन हफ्तों से रोज होने वाली मौतों में सबसे कम है।
इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 51,017 हो गया है अमेरिकी अस्पतालों के बाहर क्लोरोक्वीन का उपयोग, एफडीए ने चेताया: यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने अस्पतालों के बाहर कोविड-19 के उपचार के लिए हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन या क्लोरोक्विन के उपयोग व क्लिनिकल ट्रायल को लेकर चेताते हुए कहा कि इससे हृदय की समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है।
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा, “अक्सर एजिथ्रोमाइसिन और अन्य क्यूटी प्रोलोंगिग दवाओं के साथ संयोजन कर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन या क्लोरोक्वीन से उपचार वाले कोविड-19 के मरीजों में हार्ट रिदम प्रॉब्लम्स की रिपोर्ट की जानकारी एफडीए को है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें