जनता को समझा बुझा कर कराए लॉकडाउन का पालन: सीओ बाराबंकी


 


रामनगर बाराबंकी,(स्वतंत्र प्रयाग) देश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और वाइरस के चैन को तोड़ने के लिए पूरे देश में 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है।


रामनगर बाराबंकी थाना परिसर में सभी पुलिस जनों को खासकर पुलिस के नए रंगरूटों को क्षेत्राधिकारी एसके राय द्वारा लाक डाउन का पालन कराने के लिए जनता से कैसा व्यवहार किया जाए इसके बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि बल का प्रयोग न करके लोगों को समझा-बुझाकर के लाक डाउन का पालन करवाएं।


और दुकानों पर निकलते समय यह देखें कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है कि नहीं,सभी जगह लोगों को इकट्ठा न होने दें और सामूहिक कार्य को भी रोकने का प्रयास करें।प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्या ने कहा कि जनता में जागरूकता फैलाते रहे और वास्तव में जो भूखा प्यासा हो उसके बारे में जानकारी करें।


जिससे उसके यहां भोजन आदि पहुंचाया जाएगा कहीं किसी प्रकार ऐसा व्यवहार न हो कि जनता को परेशानी हो। जो लाक डाउन का बार-बार उल्लंघन कर रहे हैं उन पर जरूर शक्ति करें। 



बता दें की देश के हॉस्पिटल की आई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों की संख्या बढ़कर 9,240 हो गया है, जिसमें से 7,812 सक्रिय है  इसमें से 332 लोगों की मौत हो चुकी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में