इंदौर में गंभीर हुए हालात, 24 लोगो की मौत 173 लोग है भर्ती, पुलिस और डॉक्टर पर हमला जारी



इंदौर,(स्वतंत्र प्रयाग)पूरे देश भर मे इस वक़्त कोरोना की महामारी फैलती जा रही है, जिस वजह से लॉक डाउन किया गया है, मध्यप्रदेश मे भी अब तक प्रदेश में 342 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, इसमें से 24 की मौत हो गई है।


दो दिनों में जिस तरह से मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी है, उसे देखकर भोपाल और इंदौर में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका बढ़ गई है स्वास्थ्य विभाग के 34 कर्मचारी और 10 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं पूरे प्रदेश भर मे सबसे ज्यादा मरीज 173 पॉज़िटिव इंदौर मे पाए गए हैं, जहां स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।


इंदौर ही एक ऐसा क्षेत्र है हो पूरी तरह से संवेदनशील होता जा रहा है, यहाँ आए दिन डॉक्टर और नर्सो के साथ मारपीट और अश्लीलता की घटनाएँ सामने आ रही हैं, वहीं अब चंदर नगर इलाके मे पुलिस टीम पर भी हमला बोल कर घायल कर दिया है।


चंदन नगर इलाके में मंगलवार शाम पुलिस के गश्ती वाहन को रोककर जवानों से बदसलूकी की गई उन पर पत्थर बरसाए गए  पुलिसवालों ने भागकर जान बचाई इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।


  इनके नाम नासिर, इमरान, सलीम और समीर हैं  एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि चंदन नगर इलाके में पुलिस का गश्ती वाहन घूम रहा था, इसी दौरान कुछ लोग वैन में सवार होकर कहीं जाने की तैयारी में थे।


पुलिस जवान ने जब वाहन को चेकिंग के लिए रोका तो इसमें सवार आरोपियों ने पथराव कर दिया जवान ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी  पुलिस फौरन हरकत में आई और राजेंद्र नगर सीएसपी, अन्नपूर्णा एएसपी मनीष खत्री की टीम ने 60 पुलिसकर्मियों के साथ इलाके में दबिश दी और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार हैं।


दूसरी घटना छावनी चौराहे पर हुई यहां चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने बाइक पर जा रहे दो युवकों को रोका और उनसे बाहर निकलने की वजह पूछी तो वह इसकी ठोस वजह नहीं बता पाए  दोनों ने मास्क भी नहीं पहना था।


पुलिसकर्मियों ने जब कार्रवाई का कहा तो बदतमीजी करने लगे और इसी बीच दोनों ने वहां खड़े जवानों पर थूक दिया। जवानों की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है  यह दोनों जवाहर मार्ग पर रहते हैं  इनकी पहचान मोइज अली और फजल हुसैन जावदवाला के रूप में हुई है।


पहले इंदौर में टाट पट्‌टी बाखल इलाके में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला किया गया था यह कर्मचारी इलाके में कोराेना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्क्रीनिंग कर रहे थे डॉक्टर्स और मेडिकल टीम ने किसी तरह भागकर जान बचाई थी।


बाद में आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया गया भोपाल में पुराने शहर के इतवारा इलाके में भी सोमवार रात बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला किया था लॉकडाउन के बावजूद लोग बाहर घूम रहे थे  जब पुलिस ने इसका पालन करने के लिए बोला तो पत्थर और चाकू से हमला कर दिया  इसमें दो सिपाही घायल हो गए थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा