गृहमंत्री अमित शाह के जनपद में हालात चिंताजनक , अहमदाबाद में 2181 लोग पॉजिटिव
अहमदाबाद,(स्वतंत्र प्रयाग), गुजरात में कोरोना के मामले लगातार बढते ही जा रहे हैं राज्य में कोरोना संक्रमण के 230 नये मामले सामने आये और 18 लोगों की मौत हो गयी मरने वाले सभी अहमदाबाद के थे यहां 2181 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
गुजरात राज्य की स्वास्थ्य सचिव जयंति रवि के अनुसार गुजरात में कोरोना वायरस के मामले बढ कर 3301 तक पहुंच गये हैं रविवार को कोरोना वायरस के यहां 230 मामले दर्ज किये गये जिसमें सबसे अधिक अहमदाबाद में 178, सूरत में 30, आणंद में 8, राजकोट –वड़ोदरा 4-4, गांधीनगर में 2, बनासकांठा, खेड़ा, नवसारी और पाटण में एक-एक मामले आये।
जयंति रवि ने बताया रविवार को राज्य में 18 संक्रमितों की मौत हुई और राज्य में 31 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया राज्य में अब तक 313 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 151 की मौत हो चुकी है राज्य में अब तक 51091 लोगों की जांच की जा चुकी है जिनमें 3301 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं।
गुजरात के अहमदाबाद की स्थिति वाकई चिंताजनक है यहां सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं अहमदाबाद में अब तक 104 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है सूरत में करोना वायरस के 526 मामले दर्ज हुए हैं यहां 15 लोगों की मौत हुई है।
वहीं वड़ोदरा में 234, राजकोट में 45, भावनगर में 40, आणंद में 49, भरुच में 29, बनासकांठा 28, गांधीनगर 25, पाटण 17, पंचमहाल 17, नर्मदा 12, छोटा उदयपुर 13, कच्छ 6, मेहसाणा 7, बोटाद 12, पोरबंदर 3, दाहोद 4, गिर सोमनाथ 3, खेड़ा 6, अरवल्ली 18, महिसागर 10, वलसाड 5, नवसारी 3, जामनगर, मोरबी, तापी, डांग और सुरेन्द्रनगर जिले में एक-एक मामला दर्ज किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें