ग्राम प्रधान ने दूसरे प्रान्तों से आये लोगो को गांव के स्कूल में रहने की दी सलाह कहा 14 दिनों तक रहे बाहर


 


कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग),तहसील  मंझनपुर क्षेत्र के बेरुई गांव में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के तहत लॉक डाउन का पालन करते हुए ग्राम प्रधान तथा ग्रामविकास अधिकारी ने बाहर से आये हुए लोगो को स्कूल में ठहरने का इंतजाम किया।


तथा औपचारिक परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारा से जांच भो करवाये और बचाव के लिए साबुन से हाँथ धोने आदि बचाव के रास्ते बताए और कहा कि 14 दिनों तक आप लोग स्कूल में ही रहे प्रधान ने बाहर से आये लोगो को खाने पीने की ब्यवस्था भी करवाये । 


गांव की आशा सन्नो देवी दिन में तीन से चार बार पीड़ितों को देखने जय करती है प्रधान के इस निर्णय से जहाँ इनकी जांच आदि का इन्तिजाम से खाना की ब्यवस्था आदि से क्षेत्र में चर्चा है साथ ही सरकार के नियम का पालन भी हो रहा हैअब  रिपोर्ट क्या आएगी यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।


 किन्तु इन प्रदेशीय को 14 दिनों तक गांव के प्राथमिक विद्यालय में ही रहना पड़ेगा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में