ग्राम प्रधान जॉब कार्ड का भी खा रहे हैं पैसा....

 


लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),शंकरगढ़ ब्लॉक जसरा ब्लाक के  क्षेत्र के लालापुर भटपुरा, मदूरी चकसुचेर, अमिलिया, नौढिया तरहर, गोइसरा, चिन्तापुर ओठगीतरहर, गोबरा तरहर,सेमरी,कई ग्राम प्रधान ने जॉब कार्ड उन लोगों को बना दिए हैं जो पात्र के लायक नहीं है।


कई लोगों ने नाम न छापने पर बताया  कि कई प्रधान ने जॉब कार्ड गरीब परिवार को नही दिया गया है इस महामारी में प्रधानों की पोल खुलने लगी है गरीब परिवार का आरोप है कि जॉब कार्ड उन लोगों को बनाया गया जिनके पास सब कुछ सम्पन है कई प्रधान तो अपने लोगों का जॉब कार्ड बना दिए और काम न करने पर हाजरी लगा दी जाती है।


खाते में पैसा डालने दिया जाता है तो उसमें से कुछ परसेंट प्रधान का भी होता है  पत्र के लायक नहीं इस महामारी में गरीब परिवार को न तो जॉब कार्ड का लाभ मिल रहा है गरीब परिवार का आरोप है कि इस समय इस महामारी से हम लोग को सरकार की कोई भी योजना का लाभ नही पिल पा रहा है।


और ये भी आरोप लगा रहे हैं कि जॉब कार्ड उन लोगों का बना दिया गया है जो कई लोग तो कम करने नही जाते हैं घर बैठे उनके खाते में पैसा डाल दिया जाता है उसके बाद कुछ हिस्सा प्रधान ले लेते हैं ब्लाक के अधिकारी और प्रधान द्वारा पैसा दिया जा रहा है इस समय सरकार की तरफ से जॉब कार्ड को 202 रुपये दिया जा रहा है।


जो की उन लोगों को मिल रहा है जो कभी कम पर नहीं गए और कही न कहीं प्राइवेट जॉब कर रहे हैं। जिसके वजह से गरीब वर्ग के लोगों को लोगों लाभ नहीं मिल पा रहा है और राशन भी नहीं मिल रहा है ये मामला हर गांव में देखने को मिल रहा है।सरकार अगर ध्यान नहीं दी गरीब परिवार भुखमरी की वजह से भी मर सकते हैं और छोटी छोटी बात को ध्यान नहीं दीया गया तो गरीबी कभी नहीं हट सकती है।


    


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा