गरीबो के बीच बांटा जा रहा घटिया क़्वालिटी का चावल, प्रसाशन नही दे रहा ध्यान
कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग),कोरोना वायरस की महामारी में गरीबो के सामने रोटी का संकट उत्पन्न है और सरकार द्वारा जो चावल गरीबो को कोटेदार के माध्यम से दिया जा रहा है उसकी क्वालटी बेहद खराब है।
ताजा मामला बिकास खण्ड कौशाम्बी के मालीपुर महाराजगंज गांव के कोटेदार कलावती पत्नी श्रीनाथ द्वारा जो चावल कार्डधारकों और गरीबो के बीच बाटा जा रहा है उस चावल की क्वालटी बेहद खराब है यह चावल सरकारी गोदाम का नही हो सकता है।
क्यो कि सरकार जब चावल की खरीद मिल से करती है तो उत्तम चावल खरीद की क्वालटी का मानक सरकार ने निर्धारित कर रखा है आखिर कोटेदार के पास फिर घटिया चावल कैसे पंहुचा यह बड़ी जांच का विषय है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें