गांव में तालाब सूखने की खबर को अधिशासी अभियंता बाघला प्रखंड ने लिया संज्ञान ,कहा केवल तालाबो को नहर द्वारा जाएगा भरा
लालापुर, बारा/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), गांव में तालाब सूखने की खबर को अधिशाषी अभियंता बाघला प्रखंड प्रयागराज ने संज्ञान लेते हुए बताया कि किसानों द्वारा फसल कटाई चल रहा है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नहर के गुलाबों को बंद कराकर केवल तालाबों से जुड़े गुलाबों से नहर द्वारा भरा जाएगा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं मंडल के समस्त सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारी गण से यह निवेदन है कि जिनका भी गांव नहर के किनारे पड़ता है वह सारे लोग अपने स्तर से यह सुनिश्चित कर लें कि उनका या किसी किसान का गूल खुले होने से नुकसान न हो और यदि उनके गांव में तालाब हो तो जिस गूल से तालाब में पानी जाना है केवल उसी गूल को खोला जाए और तालाब को भर लिया जाए।
जिससे पंछियों को जानवरों को एवं अन्य कार्यों के लिए पानी की कमी ना हो किसानों को सूचित कर दें।
किसी किसान के खड़ी/कटी/बोझ बनी फसल के खेत मे पानी न आए।
तालाबों को भरने से किसानों का नुकसान न हो इसलिए जो अनावश्यक गुलाबे खुले हो उसे अवश्य बंद करा लें।कल सुबह 18 अप्रैल से नहर चलेगी जिससे तालाब भर जाए, पशु पक्षियों को पेयजल सुगमतापूर्वक मिल सकें।जलस्तर बढ़ने से गांव के कुओं और हैंडपंप में आसानी से जल मिल सकें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें