ईंट भट्ठा इकाइयो को बिना ब्याज विनियमन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ाई गई : डॉ रोशन जैकब
लखनऊः( स्वतंत्र प्रयाग), सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग , डॉ रोशन जैकब ने बताया कि कोविड-19 की महामारी होने के कारण प्रदेश में काफी संख्या में ईंट भट्ठा इकाइयों द्वारा संगत भट्ठा वर्ष के लिए विनियमन शुल्क जमा नहीं किया जा सका है।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ईट भट्ठा इकाइयों द्वारा बिना ब्याज के विनियमन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 के स्थान पर 31 मई 2020 कर दी गई है।
डा० जैकब ने बताया कि पूर्व में जारी शासनादेश में ईंट भट्ठा सत्र 2019 -20 के लिए विभिन्न श्रेणी के जनपदों के लिए पायेंवार साधारण भट्ठो तथा जिंग-जैग भट्ठों के लिए प्राविधान किया गया था कि 31 मार्च 2020 तक जमा की गई।
विनियमन शुल्क की धनराशि पर किसी प्रकार का ब्याज देय नहीं होगा किंतु उक्त तिथि के उपरांत जमा की गई धनराशि पर नियमानुसार ब्याज देय होगा उक्त शासनादेश में संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अब 31 मई 2020 तक जमा की जाने वाली विनियमन शुल्क पर कोई ब्याज नहीं होगा इस संबंध में समस्त जिलाधिकारियों को परिपत्र भेजते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें