दुबई से मुरैना वापस लौटने पर दम्पति में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, अस्पताल में चल रहा है इलाज



मुरैना,(स्वतंत्र प्रयाग),मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है बुधवार को एक दंपति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं  दुबई से मुरैना वापस लौटे 49 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती किया गया।


विदेश यात्रा से लौटने के बाद मरीज ने अपनी यात्रा की जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं दी थी उन्होंने दंपत्ति के हवाले से बताया कि दंपत्ति को लगभग एक सप्ताह पहले खांसी और जुकाम हुआ और दंपत्ति ने घरेलू उपाचार के साथ कुछ दवाईयां भी लीं।


दंपत्ति के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि दंपत्ति के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है इसके साथ ही दंपत्ति के परिवार वालों को भी घर में पृथक रहने के निर्देश दिए गए हैं।


के बाद हुआ विदेश यात्रा का खुलासा


जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएचएमओ डॉ आरसी बांदिल ने बताया कि मंगलवार को जब यह दंपत्ति जांच के लिए जिला अस्पताल आए तो डॉक्टरों ने इनमें कोरोना वायरस के लक्षण देखा  इसके तुरंत बाद इन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया बांदिल ने बताया कि पूछने पर मरीज ने स्वीकार किया कि वह दुबई से 17 मार्च को वापस मुरैना लौटा है लेकिन उसने इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं दी थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा