दृष्टिहीन महिला के साथ किया बलात्कार, दरिंदे आरोपी को पता था कि घर मे नही है कोई
भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग) पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इस वायरस की चैन को तोड़ने के लिए देश में लॉक डाउन चल रहा है लेकिन लोग ऐसी स्थिति में एक-दूसरे का साथ देने की जगह कहीं कोई चोरी कर रहा है तो कहीं कोई काम-वासना पूरी कर रहा।
ऐसी ही एक खबर एमपी के एक शहर से आ रही है जहां एक दृष्टिहीन औरत के अकेले होने का फायदा एक व्यक्ति ने उठाया मध्य-प्रदेश के राजधानी के शाहपुरा इलाके में शुक्रवार की रात दृष्टिहीन महिला बैंक मैनेजर से अज्ञात व्यक्ति ने बलात्कार किया आरोपी बालकनी के रास्ते घर में घुसा था घटना के बाद मुख्य द्वार से भाग गया।
पीड़ित महिला और उनके पड़ोसियों के दरवाजे बाहर से बंद कर गया शनिवार सुबह पुलिस ने दरवाजे खोले पीड़ित घर में अकेली थी परिवार के सदस्य राजस्थान गए थे लॉकडाउन की वजह से भोपाल नहीं लौट पाए एसडीओपी अनिल त्रिपाठी के मुताबिक, 53 साल की दृष्टिहीन महिला बैंक मैनेजर हैं।
वे अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर रहती हैं महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति 3 मार्च को अपने पैतृक घर राजस्थान गए थे जो लाॅकडाउन के कारण वहीं फंस गए हैं गुरुवार की रात गर्मी के कारण नींद नहीं आ रही थी, इसलिए बालकनी का दरवाजा खोल रखा था।
लगभग चार बजे अचानक से एक व्यक्ति बालकनी के रास्ते घर में घुस आया उसने जान से मारने की धमकी देकर ज्यादती की और भाग गया घटना के बाद महिला ने जब दरवाजा खोलने की कोशिश की तो बदमाश उसे बाहर से बंद कर गया था पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया, लेकिन उनके दरवाजे भी बाहर से बंद थे।
इसके बाद पड़ोसी ने डायल-100 को फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे खोले एसडीओपी त्रिपाठी का कहना है कि महिला ने तीन साल पहले शादी की है, पति भी दृष्टिहीन हैं महिला खुद ही घर का सारा काम करती हैं साथ ही बैंक भी खुद आना-जाना करती हैं आरोपी की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें