डॉO भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बाबा के चित्र पर नमन करते हुए पुष्पांजलि किया अर्पित


 


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), गरीब,असहाय,वंचित, मजदूर एवं दलित के हक की लड़ाई लड़ने वाले महान समाज सुधारक एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले भारतीय संविधान के निर्माता और स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारतरत्न डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर जी की जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह जी ने लखनऊ आवास कार्यालय पर बाबा के चित्र पर सादर नमन व वंदन के साथ पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा।
 


डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर के 129 वीं जन्मदिवस पर महापुरुष को पूरे देश में वैश्विक आपदा की घड़ी में भाजपा कार्यकर्ता व समाज अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस रूपी महामारी जो पूरे मानव समाज को निगलने के लिए तत्पर को रोकने का संकल्प लेकर सतत प्रयत्न त्याग और देशभक्ति से एक सामाजिक चेतना के रूप में एकता के संयुक्त भाव का आभास के साथ राष्ट्रीयता की पहचान को साकार कर कोरोना रूपी वायरस को घरों में सुरक्षित रह कर परास्त करेंगे।


प्रदेशवासियों ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन पर सरकार को सहयोग दिया है उसी तरह 3 मई तक सरकार को सहयोग मिलता रहेगा।


मोदी द्वारा बताएं गए सात बातों का अनुसरण कर जान है जहान है को ध्यान कहकर प्रदेश को सुरक्षित करेंगे।  
मोदी जी के मार्गदर्शन में  योगी जी हर गरीब असहाय दिहाड़ी मजदूर विधवा दिव्यांग निषाद मल्लाह दलित वंचित तथा जरूरत मंद का हर तरह की सहायता के लिए बाबा साहेब की प्रेरणा से कृतसंकल्पित है।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में