दिल्ली में कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या पहुची 152, निजामुद्दीन की मरकज से हालात हुए खराब मस्जिद में 112 लोग पॉजिटिव



दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)देश की राजधानी दिल्ली मे इस वक़्त कोरोना के पॉज़िटिव केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं  जिसमे निज़ामुद्दीन की मरकज के बाद से ही स्थिति और गंभीर हो गई है जहां 2हज़ार से ज्यादा मुस्लिम मौलाना धर्म के प्रचार के लिए यहाँ जुटे थे, जिसमे मे 112 से ज्यादा कोरोना पॉज़िटिव पाए गए, इनमे से अब तक 20 की मौत हो चुकी है वहीं दिल्ली मे ही कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 152 तक पहुच चुकी है।


हाल ही मे कैंसर इंस्टीट्यूट की महिला डॉक्टर समेत 3 संक्रमित मिले  डॉक्टर अपने भाई के घर गई थी, जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था  दिल्ली सरकार ने अस्पताल को सैनिटाइज कराया. वहीं, पुलिस ने मजनूं का टीला इलाके के एक गुरुद्वारे में ठहरे करीब 250 लोगों को नेहरू विहार के स्कूल में शिफ्ट किया  ये लोग लॉकडाउन के चलते यहां फंस गए थे  दिल्ली में मंगलवार को 23 नए केस सामने आए. निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात के मरकज में आए 2 हजार लोगों में से 1339 क्वारैंटाइन किए गए।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- कोरोना के चलते 766 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं  इनमें से 112 पॉजिटिव पाए गए हैं, बाकी संदिग्ध हैं. पॉजिटिव मिले 112 लोगों में से एक वेंटिलेटर पर है, जबकि दो मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है बाकी 109 लोगों की स्थिति सामान्य है।


मरकज से निकाले गए 536 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 1810 को क्वारैंटाइन किया गया है  केजरीवाल सरकार ने महामारी के दौरान ड्यूटी में लगे सरकारी और निजी कर्मचारियों की मौत होने पर परिजन को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा