दिल्ली में 426 जमाती पॉजिटिव, बोतल में पेशाब भरकर नर्सो के ऊपर फेकने के आरोप में डॉक्टरों ने शिकायत कर दर्ज कराया केस



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)देशभर मे इस वक़्त कोरोना की महामारी का संकट मंडरा रहा है, दिल्ली के मरकज मे शामिल हुए जामतियों ने एक साथ कोरोना के संकट को और बढ़ा दिया  देशभर के लगभग 11 राज्यों मे तबलिगी जमात के लोगों ने घूम घूम कर कोरोना जैसा गंभीर घातक वायरस को बढ़ाने का काम किया है।


अब भी लगातार  वो डॉक्टर से इलाज़ मे सहयोग करने के बजाए, उनके साथ मारपीट, बदतमीजी और कोरोना वायरस फैलाने का काम कर रहे हैं  क्वारैंटाइन सेंटर में भर्ती तब्लीगी जमातियों का मेडिकल स्टाफ के साथ फिर से बदतमीजी की खबर आ रही हैं।


 इस बार दिल्ली के द्वारका स्थित क्वारेंटाइट सेंटर मे जमातियों ने एक बोतल मे पेशाब भरकर डॉक्टर और नर्सो पर फेंक दी  वहीं दिल्ली के ही बक्करवाला मेडिकल सेंटर में एक जमाती ने मेडिकल स्टाफ और नर्सो को पॉज़िटिव करने के उद्देश्य से थूका डॉक्टर की शिकायत के बाद दोनों मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।


द्वारका सेक्टर-16 में 198 और बक्करवाला में 120 जमाती क्वारैंटाइन हैं। द्वारका सेक्टर 16 स्थित क्वारेंटाइट सेंटर में ड्यूटी पर तैनात सिविल डिफेंस के स्टाफ को पंप हाउस की छत पर 3 बोतलें मिली थी। इसमें से एक मे पेशाब भरा हुआ था। इसकी शिकायत सेंटर इंचार्ज से मिलने के बाद द्वारका नॉर्थ थाने में केस दर्ज किया गया। 


आपको बताते चलें कि दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके मे मरकज मे शामिल हुए तबलिगी जमात के लोगों ने 3 हज़ार कि संख्या मे कोरोना पॉज़िटिव होने के बावजूद इलाज से भाग रहे हैं, वो सभी राज्यों मे घूम घूम कर लोगों को पॉज़िटिव बना रहे हैं।


इंदौर , आगरा, लखनऊ, दिल्ली, सहारनपुर, मेरठ, पीलीभीत, मे डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस पर लगातार हमला कर रहे हैं, वहीं तबलिगी जमात के लोगों को मस्जिदों मे छुपाकर भी रखा गया था, इनकी सरकार जांच कर रही है।


मस्जिदों मे छुपे लोगों को पकड़ने के लिए गई पुलिस टीम पर लगातार पत्थर बाजी भी यही तबलिगी जमात के लोग ही कर रहे हैं फिलहाल सभी पर देशद्रोह का मुकदमा सरकार ने दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।


देशभर कि राजधानी दिल्ली मे कोरोना पॉज़िटिव के मरीज बढ़ते जा रहे है, राजधानी में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 669 पहुंच गया है। इसमें 426 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े लोग है।


 दिल्ली सरकार के डॉयरेक्टारेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93 नए मरीज मिले। यह सभी निजामुद्दीन मरकज से जुड़े है।



दिल्ली सरकार के अलग-अलग अस्पतालों में 1052 मरीज भर्ती है। इसमें 558 कोरोना पॉजिटिव है। वहीं, 28 मरीज आईसीयू और 6 वेंटिलेटर पर हैं। 15 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा है। एलएनजेपी में 121, आरजीएसएसएच में 97, जीटीबी में 33, डीडीयू में 33, बीएसए में 10, आरएमएल में 22 भर्ती हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा