दिल्ली हाइकोर्ट का आदेश अदालतों में 3 मई तक नही होंगे काम
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को आदेश दिया कि हाईकोर्ट के अधीनस्थ अदालतों के कामकाज 3 मई तक निलंबित रहेंगे बता दें कि हाईकोर्ट गत 16 मार्च से केवल जरूरी मामलों की ही सुनवाई कर रहा है।
कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में इसकी चपेट में आने से दम तोड़ते लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है दिल्ली की बात की जाए तो पिछले एक महीने में यहां 30 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है।
लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि 50 प्रतिशत मौत पिछले चार दिनों में हुई हैं दिल्ली में मंगलवार रात तक 1,561 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं अब दिल्ली कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या को देखते हुए देश में दूसरे नंबर पर है पहले नंबर पर 2,684 मामलों के साथ महाराष्ट्र है।
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें