देश मे कोरोना के 27,977 पॉजिटिव, इससे 884 लोगो की हुई मौत , महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)देश भर में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढते जा रहें हैं देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं  स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 27892 हो गई है इसमें 20835 केस सक्रिय हैं।


वहीं, 6185 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना से अब तक 872 लोगों की जान जा चुकी है  रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के 1396 नए मामले सामने आए हैं  साथ ही 48 लोगों की मौत हो गई है।



कोरोनावायरस अब तक देश के 26 राज्यों में पैर पसार चुका है  वहीं, देश के 6 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है  इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं मध्य-प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या 2090 हो गई है।



यहां रविवार को 145 नए मामले सामने आए इंदौर में अब तक 1176 केस मिले, इनमें से 57 की मौत हुई है भोपाल में मरीदों की संख्या 415 है और 9 संक्रमितों ने दम तोड़ चुके हैं राहत की खबर यह है कि कुल 399 लोग ठीक भी हो गए हैं भोपाल में शनिवार को 45 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।


इनमें 21 जमाती हैं अब इनके संपर्क में आए 500 लोगों की तलाश की जा रही है  उत्तर-प्रदेश में संक्रमित की संख्या 1873 हो गई है प्रदेश में रविवार को 80 पॉजिटिव मरीज मिले  राज्य में 327 मरीज ठीक हुए हैं कुल संक्रमितों में 1040 जमाती और उनसे संपर्क में आए लेाग हैं।


रविवार सुबह 12 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं इनमें से 3 मरीज लखनऊ के और 2 कानपुर के हैं  वहीं, वाराणसी में 7 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं  महाराष्ट्र में संक्रमित की संख्या 8068 हो गई है यहां रविवार को 440 संक्रमित मिले मुंबई में 324 नए पॉजिटिव सामने आए हैं।


यहां मरीजों की संख्या 5194 हो गई है जबकि धाराबी, माहिम और दादर में दूसरे दिन कोई केस नहीं मिला  मुंबई में 31 पत्रकारों इलाज के बाद ठीक हो गए  मुंबई में एक महीने में 100 गुना से ज्यादा केस बढ़े हैं यहां 25 मार्च को 43 संक्रमित थे राजस्थान में संक्रमित की संख्या 2185 हो गई है।


यहां रविवार को कोरोना संक्रमण के 102 मामले सामने आए  इनमें से जोधपुर में 23, नागौर में 20, अजमेर में 11, जयपुर में 6, धौलपुर में 2, कोटा में 3, जबकि भरतपुर, हनुमानगढ़, सीकर और झालावाड़ में 1-1 मरीज अब तक 41 लोगों की मौत हुई  दिल्ली में संक्रमित की संख्या 2918 हो गई।


यहां के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में डॉक्टरों समेत स्टाफ के 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए इसके बाद अस्पताल में सभी मेडिकल सेवाएं बंद कर दी गईं  स्टाफ के बाकी लोगों के भी सैम्पल लिए गए हैं  बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल के भी 29 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई  दिल्ली एम्स की चौथी नर्स संक्रमित मिली  उसके दो बच्चे भी संक्रमित हो गए. एम्स का एक गार्ड भी पॉजिटिव मिला है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में