देश मे छह हजार दो सौ चार कोरोना पॉजिटिव,  184 की मौत महाराष्ट्र, तेलंगाना ,मध्यप्रदेश तमिलनाडु की स्थिति नाजुक



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) देशभर मे इस वक़्त कोरोना पॉज़िटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट तक देशभर के हॉस्पिटल से आई रिपोर्ट के अनुसार 6 हज़ार 204 कोरोना पॉज़िटिव हैं  जिसमे अब तक 184 लोगों की मौत हो चुकी है।


569 लोग स्वस्थ हो चुके हैं  राज्यों से आई डिमांड और स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉक डाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है, वहीं तेलंगाना सरकार ने अपने राज्य मे 10 जून तक लॉक डाउन करने का फैसला किया है  हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है  वहीं पीएम मोदी लगातार लोगों से उनके परिवार की सुरक्षा के लिए घरों मे रहने की अपील कर रहे हैं  देशभर मे इस वक़्त कुल 32 राज्य कोरोना पॉज़िटिव हैं, जिनमे से 5 केंद्र शासित प्रदेश भी हैं।


पूरे देश भर के राज्यों मे से सबसे गंभीर स्थिति महाराष्ट्र की बनी हुई है।
 जहां अब तक सबसे ज्यादा 1297 केस पॉज़िटिव केस हो चुके हैं  जिसमे से 70 की मौत हो चुकी है। मुंबई की चॉल मे कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद वहाँ और गंभीर संकट गंभीर हो चुका है।


तमिलनाडू 738 पॉज़िटिव मरीज मे से 8 की मौत हो चुकी है।


दिल्ली 669 पॉज़िटिव मरीज मे से 9 की मौत हो चुकी है।


तेलंगाना 453 पॉज़िटिव मरीज मे से 11 की मौत हो चुकी है।


राजस्थान 413 पॉज़िटिव मरीज मे से 3 की मौत हो चुकी है।


उत्तर प्रदेश 362 पॉज़िटिव मरीज मे से 4 की मौत हो चुकी है। 


आंध्र प्रदेश मे 348 पॉज़िटिव मरीज मे से 3 की मौत हो चुकी है।


मध्य प्रदेश 347 पॉज़िटिव मरीज मे से 24 की मौत हो चुकी है।   



इसी प्रकार से सभी राज्यों मे संख्या लगातार बढ़ती जा रही है,  वहीं सबसे कम कोरोना पॉज़िटिव की वाले राज्य मे से दादर नगर हवेली, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मिज़ोरम मे एक एक पॉज़िटिव हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा