डेराबारी के जंगल मे आग लगने से पेंड जलकर हुए खाख, जान बचाकर भागे जंगली जानवर , पक्षियो के बच्चे मरे


 


लालापुर/प्रयागराज,( स्वतंत्र प्रयाग), डेराबारी के जंगल में दोपहर अचानक कैसे आग फैल गयी किसी को नहीं पता परंतु आग ने अपना विकराल रूप धारण कर जंगल को नष्ट कर दिया।


चरवाहों ने गांव वालों को आग की सूचना दिया तो हड़कंप मच गया।किसानों के जंगल के बगल वन रेंज का जंगल भी स्थित था।जिससे ग्रामीणों ने पुलिस से पहले वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दिया।सूचना पर वन रेंज के दरोगा अवधेश सिंह,राजा सिंह अपने वन रक्षकों के साथ मौके पर पहुंच गये।


कुछ देर बाद थानाध्यक्ष लालापुर संतोष कुमार सिंह भी फ़ायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे।आग गांव तक न पहुंचे इसको देख सैकड़ों ग्रामीण भी आग बुझाने पहुंच गये।


आग इतनी तेज़ थी की क़ाबू पाते पाते लगभग 75 बीघा किसानों का जंगल व 5 बीघा वन रेंज का जंगल जलकर ख़ाक हो गया।कड़ी मसक्कत के बाद लगभग तीन घंटे बाद आग पर क़ाबू पाया गया।


किसान राम बाबू मिश्र,राम बहादुर सिंह,छेदी लाल सिंह ने बताया की जंगल में आग लगने से पशु पक्षी एवं पेड़ पौधों को नुक़सान हुआ है, अगर समय पर आग पर क़ाबू नहीं पाया जाता तो आग गांव के खेतों तक पहुंच जाती और भारी तबाही  हो जाती।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में