डर तो है फिर भी मेरा बनता है कर्तव्य कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे: कमलेश कुमार
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), महामारी को मात देने के लिए शहर पश्चिमी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा संभाल रहे हैं, एक गांव से दूसरे गांव शहर एक गली से दूसरी गली गरीब असहाय विधवा विकलांग दिहाड़ी मजदूर एवं जरूरतमंद को राहत सामग्री देते हौसला देखते बनता है।
क्षेत्रीय मंत्री भाजपा कमलेश कुमार कहते हैं मैं गरीबी जानता हूं इसलिए गरीबों की सेवा के लिए हर समय सहायता देने के लिए तैयार रहता हूं, सिद्धार्थ नाथ सिंह जी द्वारा शहर पश्चिमी का हेल्पलाइन पर जिम्मेदारी संभाल रहे धनंजय सिंह पटेल कहते हैं कि कोरोना जैसी महामारी किसे डर नहीं लगता।
लेकिन मंत्री की प्रेरणा से हर गांव हर गली के गलियों में गरीब असहाय लोगों की आवाज को मंत्री जी एवं अधिकारियों तक पहुंचा रहा हूं, वही दूसरी तरफ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रेरित होकर भाजपा नेत्री आभा सिंह ने प्रतिदिन अपने घर में हाथों से सैनिटाइजर युक्त 30-35 मास्क तैयार कर रही है।
जो मीडिया बंधुओं को बांटकर कहती है कि कोरोना महामारी से जुड़ी देश विदेश तथा स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहे है।कोरोना महामारी को रोकते में बड़े योद्धा की तरह जानकारी दे रहे है।
व्यापारी नेता प्रेम नारायण केसरवानी,आनंद सिंह,पंकज सिंह जो प्रतिदिन एक हजार भोजन पैकेट तैयार कर मलिन बस्तियों में जाकर वितरण कर रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें