चोरों के हौसले बुलंद दोबारा स्कूल से उठा ले गए, बच्चों का मिडडे मील

 


लालापुर/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग),लालापुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लालापुर में स्कूल की खिड़की की सरिया को तोड़कर चोरों ने बच्चों का रखा मिडडे मील का गेंहू चावल आटा सहित गैस सिलिंडर चोरों ने साफ कर दिया।
 स्कूल के  प्रधानाध्यापक ने   चोरी की लिखित तहरीर थाने में दिया।
 


प्राप्त जानकारी के  अनुसार प्राथमिक विद्यालय लालापुर इस समय लॉकडाउन के चलते बन्द है प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की डियूटी खाद्यान्न वितरण में लगाई गई है इसी का चोरों ने फायदा उठाते हुए स्कूल की खिड़की की सरिया को तोड़कर बच्चों को रखे मिडडे मील का गेंहू चावल आटा तथा भोजन पकाने के लिए रखा गैस सिलिंडर उठा ले गए।
 


पूर्व में भी चोरों ने स्कूल में चोरी कर लिए थे जिसकी सूचना स्थानीय थाने में दी गई थी किन्तु चोरों को   न पकड़े जाने से हौसला उनका बुलंद हो रहा है। स्कूल के प्रधानाध्यापक कल्याण चंद खाद्यान्न वितरण करने के बाद अपनी गाड़ी स्कूल में खड़ी करने गए तो देखा कि स्कूल प्रांगण में चावल बिखरा पड़ा था।
 


देखकर उन्होंने कमरा खुलवाया तो देख कर दंग  रह गए देखने के बाद मिडडे मील का गेंहू चावल आटा और गैस चोरी की लिखित सूचना में प्रधानाध्यापक कल्याणचंद ने थाने में दे दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा