चिलचिलाती धूप में जवान कर रहे अपनी ड्यूटी, यस.पी. ट्रैफिक ने जवानों को दिया संजीवनी


 


गोरखपुर,(स्वतंत्र प्रयाग), लॉकडाउन के दौरान चिलचिलाती धूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने वाले यातायात पुलिस के जवान और पीआरडी होमगार्ड के जवान लगातार दिन-रात मेहनत कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।


कि आप अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें मगर वही जवान धूप में खड़े होकर जब ड्यूटी करते हैं तो कभी कभी चक्कर या गश खाकर गिर जाते हैं ऐसे जवानों को उर्जा प्रदान करने के लिए एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने इन्हें संजीवनी बूटी के तौर पर  ओआरएस का घोल दिया।


कि अगर ड्यूटी के दौरान उन्हे चक्कर या और ओठ सुख रहे हो तो वह ओ आर एस का घोल बनाकर पी ले जिससे उन्हें  एनर्जी मिलेगी और वह अपने कर्तव्यों का पालन अच्छी तरीके से कर सकेंगे। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि अपने जवानों को धूप में खड़ा हुआ देखकर महसूस किया कि इनकी हुमिनिटी को बढ़ाने के लिए कुछ दिया जाए जिसके लिए भालोटिया मार्केट समिति के लोगों की मदद से जवानों को ओ आर एस का घोल दिया जा रहा है।


ताकि वह लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन करा सकें बरहाल अधिकारी जब अपने मातहतों के दर्द को समझते हैं तो कर्मचारी दुगनी ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं । ऐसे अधिकारी का भी कर्मचारी सम्मान करते हैं जो उनके  दुख दर्द को समझते हैं। इस अवसर पर टीआई जेपी सिंह यादव अख्तियार अहमद अंसारी सुनील कुमार सिन्हाल विनोद कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में