चीनी मिल किसानों से बजाज कंपनी कर रही थी धोखा, सरकार ने इसके जांच के दिये आदेश



लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन किया गया है उत्तर-प्रदेश में भी लॉक डाउन से जन-जीवन थम-सा गया है वहीं खेती-किसानी के कामों को अब प्राथमिकता की तौर पर लॉक डाउन में भी करने की अनुमति योगी आदित्यनाथ ने दी दी है।


ये आदेश 20 अप्रैल की सुबह से लागू हो जाएगा  प्रदेश के गन्ना एवं चीनी कमिश्नर संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि बजाज कंपनी के द्वारा चलने वाली चीनी मिल-पलियाकलां में किसानो के साथ धोखा-धड़ी की लगातार सूचना मिल रही थी, जिसमें अब कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं।


तत्क्रम में जिला गन्ना अधिकारी लखीमपुर द्वारा क्रयकेन्द्र का निरीक्षण करने हेतु चीनी मिल पलिया से सम्बन्धित ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व विशेष सचिव गन्ना समिति को क्रयकेन्द्र का औचक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया उक्त दोनो अधिकारियों द्वारा गन्ना क्रयकेन्द्र-तिकोना का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण जांच रिपोर्ट में किसानों के साथ गन्ना खरीद में अनियमितता पाई गई तथा क्रय केन्द्र तौल लिपिक को अनुपस्थित रहकर कांटा जांच में सहयोग न करने का दोषी पाया गया  जिसके क्रम में जांच रिपोर्ट के आधार पर विशेष सचिव गन्ना समिति-पलियाकलां की ओर पुलिस थाना-पलिया जनपद-खीरी में चीनी मिल तौल के लिपिक इदायत ।


अहमद पुत्र वशीर, के विरूद्ध भारतीय दंड संहित की धारा 420, 418 तथा उत्तर-प्रदेश गन्ना (पूर्ति एवं खरीद विनियमन) अधिनियम 1953 की धारा 22 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई कमिश्नर, गन्ना एवं चीनी, उ.प्र. द्वारा प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गन्ना तौल सम्बन्धी कार्य पर पूर्ण सतर्कता


एवं निगरानी रखी जाये तथा अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित दोषी तौल लिपिकों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए  बता दें की 19 अप्रैल की शाम 7बजे तक 974 पॉज़िटिव पाए गए, जिनमे से 14 की मौत हो चुकी है आगरा, गाजियाबाद, नोएडा के साथ राजधानी लखनऊ भी  रेड  जोन एरिया मे आ चुका है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में