चीन में कोरोना के 12 नए मामले , 82816 संक्रमितों की हुई संख्या
बीजिंग,(स्वतंत्र प्रयाग)चीन में कोरोना वायरस महामारी के 12 नये मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें से 11 मामले बाहर से आये लोगों के है देश में संक्रमित लोगों की संख्या 82,816 पहुंच गई इनमें 838 मरीज शामिल है जिनका अभी इलाज चल रहा है और 77,346 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है।
अब तक 4,632 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने दैनिक रिपोर्ट में कहा कि एक मामला हेइलोंगजियांग प्रांत में घरेलू स्थानांतरण का है आयोग के अनुसार शुक्रवार को किसी की भी मौत होने की रिपोर्ट नहीं है तीन नये संदिग्ध मामले आये है जिनमें से दो बाहर से आये लोगों के हैं।
आयोग के अनुसार शुक्रवार को 89 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है गंभीर मामलों में भी आठ की कमी आयी और यह संख्या 49 हो गयी है शुक्रवार तक कुल 1,629 बाहर से आये लोगों के मामले दर्ज किए।
आयोग ने कहा कि 909 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और 720 का उपचार चल रहा है जिनमें से 25 की हालत गंभीर है बाहर से आये मामलों में किसी की मौत होने की रिपोर्ट नहीं है देश में 14 विदेशियों सहित 17 लोग पर वायरस से संक्रमित होने का संदेह है।
इसके अलावा शुक्रवार को बिना लक्षण वाले 29 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गयी जिनमें से चार विदेश के है इसके अलावा 24 लोग जिनमें से 10 विदेशी हैं, को चिकित्सा जांच के बाद छुट्टी दे दी गई आयोग ने कहा कि विदेश से आये बिना लक्षण वाले 150 मामलों सहित 983 संदिग्ध मामले अब भी चिकित्सा निगरानी में है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें