चंदौली के कोरोना सेंटर मुगलसराय में खाने में मिला कीड़ा प्रशासन की लापरवाही हुई उजागर

 



चंदौली,(स्वतंत्र प्रयाग) देश भर मे कोरोना से पीड़ितों की संख्या कम करने पर सरकार जोर दे रही है, जिसकी वजह से लगातार ऐसे संदिग्ध लोगो को खोजकर बाहर निकाला जा रहा है, जगह क्वरेन्टीन सेंटर बनाकर उन्हे भोजन भी दिया जा रहा है  जिससे लॉक डाउन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हों, वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ अधिकारी इसमे भी लापरवाही करते हुए दिखाई दिए।


चंदौली जिले मे कोरोना सेंटर पर दिए गए खाने मे कीड़ा निकलने पर मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया मौके पर पहुचे एसडीएम ने मामले को शांत कराना चाहा लेकिन लोग उग्र हो गए जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी करनी शुरू हो गई  एसडीएम सीओ समेत पुलिस के लोग समझाने मे जुटे।


इससे पहले भी चंदौली जिले मे कोरोना सेंटर पर बदइंतजामी को लेकर वीडियो वायरल हो हो चुका है  अब तक यहाँ 2सौ से ज्यादा लोगो को किया गया क्वेरेन्टीन  एसडीएम मुगलसराय की सफाई है कि जल्द ही सारी व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा  ये क्वारेंटाइन कैम्प मुगलसराय कोतवाली के निजी कालेज में बना है।


यूपी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर आंकड़े जारी किए हैं  अब तक यूपी मे 116 लोगों की जांच पॉजिटिव पायी गई है. इसमे नोएडा में 48,  मेरठ में 19,  आगरा के 12,  लखनऊ में 9,  गाजियाबाद 7,  बरेली में 6, बुलन्दशहर में 3, शामली में 2,  पीलीभीत में 2,  वाराणसी में 2,  लखीमपुर खीरी में 1,  मुरादाबाद 1, कानपुर 1, जौनपुर 1, शामली 1 और बागपत में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


पूरे प्रदेश में अब तक 1614 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पॉज़िटिव होने की पुष्टि की गई है  कोरोना प्रभावित देशों से अब तक 54,156 लोग उत्तर प्रदेश मे वापस आए हैं, जिन्हें खोज खोज कर इलाज़ किया जा रहा है, 12,414 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा