ब्रिटेन के पी यम  की  प्रेग्नेंट मंगेतर को हुआ कोरोना, जॉनसन अस्पताल  में भर्ती



लंदन,(स्वतंत्र प्रयाग) ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी गर्भवती मंगेतर में वायरस के लक्षण दिख रहे हैं  इसकी जानकारी खुद कैरी साइमंड्स ने ट्विटर पर दी  उन्होंने लिखा कि मैंने बिस्तर पर कोरोना के मुख्य लक्षणों के साथ पिछला हफ्ता गुजारा है।


मुझे इसके टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ी है एक हफ्ते के आराम के बाद अब मैं अच्छा महसूस कर रही हूं  उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि गर्भवती महिलाओं को कोरोना होना ज्यादा खतरनाक है इसलिए उन्हें बेहतर ध्यान रखना चाहिए  ब्रिटेन में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।


कोरोना के संक्रमण के लक्षणों के चलते प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है  यह जानकारी प्रधानमंत्री जॉनसन के कार्यालय की ओर से दी गई है  बता दें कि बीते माह प्रधानमंत्री जॉनसन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।


इसके बाद डॉक्टरों की सलाह के अनुसार 10 डाउनिंग स्ट्रीट में उन्होंने खुद को पृथक कर लिया था इससे पहले खबर थी कि प्रधानमंत्री जॉनसन की गर्भवती मंगेतर कैरी सायमंड्स भी कोरोना के लक्षणों के चलते आइसोलेशन में हैं।


उन्होंने रविवार को ही ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया था कि वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं  बहरहाल, बता दें कि ब्रिटेन में शाही परिवार तक कोरोना वायरस पहुंच गया है  प्रधानमंत्री जॉनसन से पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी  उन्हें क्वारंटीन किया गया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा