बॉलीवुड के बादशाह ने कहा सुपरस्टार नही, किंग हूँ 



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) शाहरुख खान ने दावा किया कि वह सुपरस्टार नहीं, बल्कि किंग हैं! बॉलीवुड के बादशाह ने सोमवार को ट्विटर पर अपने फैंस के साथ बातचीत की और उसी दौरान उन्होंने यह बात कही  एक यूजर ने शाहरुख को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए।


इसपर शाहरुख ने कहा कि मैं नहीं जानता आप इसे सुपरस्टार से पूछिए दुर्भाग्यवश मैं केवल एक किंग हूं  अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि कैसे वह लॉकडाउन के समय का अपने तीन बच्चो के साथ बिताकर उपयोग करते हैं।


उन्होंने बताया कि वह अपने तीनों बच्चों के साथ कुछ घंटें बिताते हैं और बाकी समय उनके खिलौनों को साफ करते हैं  शाहरूख ने इसके साथ ही दुनिया के इस महामारी से जल्द उबर जाने की प्रार्थना की उन्होंने कहा, “उम्मीद करता हूं कि हम इस वायरस से उबर जाएंगे जितनी भी फिल्में मैंने की है, उससे भी तेजी से हम इससे उबर जाएंगे, इंशाअल्लाह।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा