बिना जांच किये किसी भी वाहन को बॉर्डर के अंदर न आने दे :मंडलायुक्त


 


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) मण्डलायुक्त प्रयागराज आर. रमेश कुमार ने कोरोना महामारी के दौरान लागू लाॅकडाउन के दृष्टिगत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया  मण्डलायुक्त पहले नगर आयुक्त कार्यालय गये, वहां साफ-सफाई, सैनीटाइजेशन, कर्मचारियों की उपस्थिति, उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का सम्पादन इत्यादि का अवलोकन किया।


इस दौरान नगर आयुक्त भवन स्थित मिनी सदन का भी अवलोकन किया,  उन्होंने नगर आयुक्त कार्यालय के कार्यों एवं व्यवस्था की तारीफ की। तत्पश्चात मण्डलायुक्त आईसीसीसी में बने इंट्रीग्रेटेड हेल्प लाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे।


उन्होंने नागरिकों के लिए जारी बेनीफिशियरी सिटी हेल्प लाइन नम्बर-1920 के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से इस हेल्पलाइन के माध्यम से नागरिकों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्हें अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस हेल्पलाइन नम्बर पर कोविड-19 अवेयरनेस के बारे में नागरिकों को जानकारी दी जाती है।


तथा साथ-साथ ही डाॅक्टर ऑनलाइन काॅल फैसेलिटी, राशन/खाद्य आपूर्ति, इलेक्ट्रीसिटी सम्बंधी जानकारियां, साफ-सफाई, फागिंग, सैनीटाइजेशन, जल एवं अन्य नगर निगम से सम्बन्धित अन्य सेवाओं मेडिसिन आपूर्ति, प्लम्बर/इलेक्ट्रीशियन सेवा ऑन काॅल नागरिकों को दी जा रही है।
मण्डलायुक्त तत्पश्चात बारा तहसील में बने क्वारंटाइन सेंटर एवं यूपी/एमपी बार्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे।


चाकघाट बार्डर पर उन्होंने एमपी पुलिस एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की जा रही ड्यूटी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोगो की एवं माल वाहक गाड़ियों की बिना चेकिंग आने-जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने एसडीएम बारा को निर्देशित किया कि यहां पर एक डाॅक्टर्स की टीम लगाये, जो कि बाहर से आने वाले लोगो की थर्मल स्कैनिंग करें, उसके पश्चात ही उनको जाने की अनुमति दी जाये।


उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि आने वाले लोगों का एक रजिस्टर तैयार करें, जिसमें इनका पूरा विवरण साथ ही 15 दिन का यात्रा डिटेल अंकित किया जाये। उन्होंने विशेष तौर पर प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन के लिए क्वारंटीन करने के निर्देश दिए। एसडीएम बारा ने बताया कि हमारे यहां 07 क्वारंटीन सेंटर बने हुए है,


जहां पर लोगो को क्वारंटीन करने की व्यवस्था है। तत्पश्चात मण्डलायुक्त राजकीय बालिका इंटर कालेज, नारीबारी में बने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर क्वारंटीन किए गए लोगो से हाल-चाल भी लिया। उन्होंने लोगो से खाने, रहने इत्यादि के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि किसी भी समस्या हेतु प्रशासन आप लोगो के साथ खड़ा है। 


आप लोगो को किसी भी प्रकार से भयभीत या आशंकित होने की जरूरत नहीं है,  तत्पश्चात मण्डलायुक्त टकटई बार्डर का निरीक्षण करने पहुंचे, निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ गाड़ियों के पास एवं उन गाड़ियों में बैठे लोगो के बारे में जांच की एवं सही पाये जाने पर जाने की अनुमति प्रदान की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में