भीड़ लगाकर मैच खेलते हैं छात्र

 


समदा कौशांबी ,(स्वतंत्र प्रयाग)मंझनपुर तहसील क्षेत्र के उखाईया खास गांव के पास एक स्कूल के सामने बाग के मैदान में तमाम छात्र सुबह से मैच के खेल में एकत्रित हो जाते है खिलाड़ियों द्वारा इस बाग के मैदान में पूरे दिन मैच खेला जाता है खिलाड़ियों के इस खेल में खिलाड़ियों के साथ-साथ इलाके के तमाम तमाशबीन का भी मजमा लग जाता है जिसके चलते सोशल डिस्टेंस खत्म होती दिख रही है लोगों ने आला अधिकारियों का ध्यान इसओरआकृष्ट कराया है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा