भेदभाव के आरोप पर भारत ने इमरान खान को लगाई लताड़ कहा, पहले अपना घर संभालो
इस्लामाबाद/नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) कोरोना महामारी के बीच जहां पूरी दुनिया सब भेदभाव भुलाकर इंसानियत की बात की जा रही है तो वहीं पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी सोच जाहिर कर दी है वह इस संकट की घड़ी में भी भारत पर आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहा है।
भारत ने भी प्रधानमंत्री इमरान खान के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उनकी जमकर लताड़ लगाई है दरअसल इमरान खान ने ट्वीट कर भारत सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस संकट की आड़ में जानबूझ कर मुसलमान समुदाय को निशाना बना रही है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने इसके जवाब में कहा कि पाक नेतृत्व अपनी आंतरिक हालत से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहा है कोरोना के खिलाफ जंग पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय पाकिस्तान अपने पड़ोसियों पर आधारहीन आरोप लगा रहा है।
इमरान खान ने कहा था कि भारत में जिस तरह मोदी सरकार जानबूझकर और हिंसात्मक तरीके से मुस्लिमों को निशाना बना रही है ताकि उसके ऊपर COVID-19 नीति को लेकर सवाल न उठें, जिसकी वजह हजारों लोग भूखे और फंस गए हैं वह बिलकुल वही है जो जर्मनी में नाजियों ने यहूदियों के साथ किया था।
यह मोदी सरकार की हिंदुत्ववादी सोच का सबूत है बता दें की देश के सभी राज्यों से आई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17,357 हो गया है, जिसमें 560 लोगों की मौत हो चुकी है पाकिस्तान में भी कोरोना मरीजों की संख्या 8,348 है, इसमें से 168 लोगों की मौत हो चुकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें