भारत मे कोरोना वायरस का कहर जारी,30 राज्यो में 3500 से ज्यादा केस,दिल्ली में 500 के पार पहुंचा आंकड़ा
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग), कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ साथ अब भारत मे भी बढ़ता जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े पेस किये है उसके अनुसार देश में कोरोना वायरस से अब तक 3577 पॉजिटिव केस आये है।
तथा इस बीमारी से 275 लोग ठीक हो चुके है तथा एक मरीज को दूसरी जगह भेजा गया है।
जिसमे इस बीमारी से 65 लोग विदेशी भी पीड़ित है तथा अब तक कोरोना से 83 लोगो की जान जा चुकी है।
भारत सरकार लोगो को जागरूक करने में लगी है आगे फैलने न पाए इसको रोकने के कई ठोस कदम उठाए गए है।
अभी तक मे आंध्रप्रदेश में 190 मरीज एक डिस्चार्ज एक कि मौत अंडमान निकोबार में 10 अरुणांचल प्रदेश मे एक बिहार में 30, चंडीगढ़ में 18 छत्तीसगढ़ में 9 दो लोगो को अस्पताल से छुट्टी मिलि।
दिल्ली में 503 मरीज 18 लोगो को अस्पताल से छुट्टी मिली, 7 लोगो की मौत हुई गोवा में 7 पॉजिटिव गुजरात मे122 तथा 18 लोगो अस्पताल से छुट्टी मिली,
11 कि मौत हरियाणा में 59 तथा 25 लोगो को अस्पताल से छुट्टी मिली 1 कि मौत हिमांचल प्रदेश में 6 मरीज एक को छुट्टी मिली तथा एक कि मौत जम्मू कश्मीर में 106 चार लोगो को अस्पताल से छुट्टी मिली दो की मौत हुई।
झारखंड में तीन पॉजिटिव कर्नाटक में 144 मरीज 12 को अस्पताल से छुट्टी मिली तथा चार की मौत केरल में306 तथा49 को छुट्टी मिली 2 की मौत।
लद्दाख में 14तथा तीन को माध्यप्रदेश में 165 मरीज 9 की मौत महाराष्ट्र में 490 मरीज 42 को अस्पताल से छुट्टी तथा 24 की मौत।
मणिपुर में 2 मिजोरम में 1ओडिशा में 20 , पुडुचेरी में 5 तथा एक को अस्पताल से छुट्टी मिली।
पंजाब में 57 मरीज 1को अस्पताल से छुट्टी 5 की मौत राजस्थान में 200 मरीज 21 को अस्पताल से छुट्टी तमिलनाडु में 485 मरीज 6 की अस्पताल से छुट्टी 3 की मौत।
तेलंगाना 269 मरीज 32 की अस्पताल से छुट्टी 7 की मौत उत्तराखंड 22 मरीज 2 की अस्पताल से छुट्टी उत्तर प्रदेश में 227 मरीज 19 की अस्पताल से छुट्टी 2 की मौत पश्छिम बंगाल 80 मरीज 10 की छुट्टी 3 की मौत।
कोविड 19 के कुल मरीजो की स्थिति 3,577 275 83 राज्यो के आंकड़ों में बदलाव भी हो सकते है।
सरकार ने कोरोना से जुड़ी कोई भी जानकारी लेने या देने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है 91 1123978046 पर फोन करके जानकारी ले सकते है।
सभी राज्यो ने अपना हेल्प लाइन नंबर जारी किया है नंबर के लिए गूगल पर सर्च कर सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें