भामाशाह ओसवाल जैन समाज रतनगढ़ ने गरीबो असहायों को वितरित किया खाद्य सामग्री

 


 


शेरगढ़/ राजस्थान,(स्वतंत्र प्रयाग), माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 22 तारीख के एक दिवसीय भारत मे जनता कर्फ्यू के बाद 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की महामारी के चलते उसके पश्चात गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आये भामाशाह  ओसवाल (जैन)समाज रतनगढ़ , जरूरतमंद व असहाय  लोगों को  ओसवाल (जैन) द्वारा अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा के नेतृत्व में नि:शुल्क  राशन सामग्री   वितरित की गई ।
 


होली धोरा चौक रतनगढ़ ,कादिया घुमाना, नूवा   सहित कई गांवो में राशन सामग्री का वितरण किया गया एवं रतनगढ़ के समाजसेवी कमल वैद्य ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के नेतृत्व में जैन समाज ने रतनगढ़ क्षेत्र में गरीब व जरूरतमंद असहाय  लोगों को भूखे नहीं रहने की ठानी है।


हिंदू युवा मोर्चा के संगठन के कार्यकर्ता व , ओसवाल  (जैन) समाज के कार्यकर्ता इस महामारी में निरंतर धरातल पर कार्य कर रहे हैं इसके लिए मैं कार्यकर्ताओं  को साधुवाद देता हूं ।


 चूरू जिला अध्यक्ष दिवाकर बणसिया ने कहा  लोग अपने घरों में रहे और लॉक डाउन का पालन करें इसी में हम सब की भलाई है अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव ओम मिश्रा ने  देशभर के कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि इस आपदा की घड़ी में कार्यकर्ता सक्रिय रहे, मोर्चा प्रमुख ने कहा  अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा भारत के अलग-अलग राज्यों में  सक्रिय होकर कार्य कर रहा है इस युद्ध स्तर महावारी पर हम भारतीय जल्द विजय हासिल करेंगे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में