भाजपा जिलाअध्यक्ष जमुनापार ने पुलिस तथा मीडिया के लोगो को किया सम्मानित


 



नैनी/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिला अध्यक्ष विभव नाथ भारती व उनकी यमुनापार टीम द्वारा नैनी स्थित वंदना कान्वेंट स्कूल दक्षिणी लोकपुर प्रयागराज के प्रांगण में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के परवाह किये बिना जान जोखिम में डालकर रात दिन समाज की सेवा करने वाले पुलिसकर्मी के तरफ से इंस्पेक्टर नैनी व उनकी टीम एवम अरैल चौकी प्रभारी साथ उनकी टीम तथा मीडिया व पत्रकार बंधुओ के तरफ से सत्यम जयसवाल,अखिलेश शुक्ला, राजीव वर्मा,देवाशीष श्रीवास्तव,राजीव जयसवाल, व संगीता शर्मा को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।


जिला अध्यक्ष विभव जी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के दिशानिर्देश के अनुसार कोरोना  जैसे वैश्विक महामारी के बीच रात दिन समाज के लिए जानजोखिम डाल कर हमारे व समाज के लिए सेवा करने वाले से बहादुर पुलिसकर्मी, मीडिया व पत्रकार बंधुओ का सम्मान होना अति आवश्यक है क्योंकि इन्ही की वजह से हम व हमारा समाज सुरक्षित व जागरूक है।
जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल ने ऐसे बहादुर को हदय से आभार व्यक्त किया।


इसी कड़ी में जिला सूचना प्रमुख अनुज सिंह परिहार ने कहा कि अगर हम चैन से सोते है जागते है  व चैन से रहते है तो इन बहादुर पुलिसकर्मियों व मीडिया अथवा  पत्रकार बंधुओ के बदौलत क्योकि जहाँ जान जोखिम में डालकर हमारे बहादुर पुलिसकर्मी रात दिन हमारी सुरक्षा के बीच लगे रहते है।


तो वही पत्रकार वह मीडिया के भाई बंधु भी कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के बीच जान जोखिम में डालकर हमारे समाज को इलेट्रॉनिक मीडिया व समाचार पत्र के माध्यम से समाज को जागरूक करने का कार्य करते है।ऐसे कर्मयोगी पुलिसकर्मी व मीडिया अथवा पत्रकार बंधुओ को दिल से सैलूट करते हुए सम्मानित किया जाना समाज के लिए हितकारी होगी।


कार्यक्रम का संचालन यमुनापार जिला सूचना प्रमुख रूप से अनुज सिंह परिहार ने किया, इस अवसर पर जिलाकार्यालय प्रभारी मनोज गुप्ता,प्रवीण पटेल,भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजेश पांडेय क्षेत्रीय मंत्री पतविन्दर सिंह, सोमेश्वर मंडल अध्यक्ष नागेश्वर निषाद, मंडल महामंत्री विमलेश शुक्ला, भाजपा के वरिष्ठ नेता राज बहादुर उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में