बारा पुलिस को मिली भारी सफलता शराब बनाने के उपकरण तथा नकली शराब तथा 9 किलो अवैध गांजा सहित दो लाख पचहत्तर हजार रुपये सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल


 


बारा /प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) बारा कोतवाली के अंतर्गत ग्राम गन्ने टोल के पास पुलिस ने भारी मात्रा मादक पदार्थ पकड़ा है।जिसमे नकली शराब को शीशियों में भर कर ब्रांडेड शराब बनाने की मशीन व लगभग 10 कि0 ग्राम गांजा के साथ तीन बड़े बड़े बोरे में शराब की शीशी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने लॉक डाउन में बिकी शराब व गांजा से मौजूद दो लाख पचहत्तर   हजार रुपये नगद बरामद किया है।
 


 बारा कोतवाली क्षेत्र के गन्ने चौकी पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी उसी समय जरिये मुखविर सूचना मिली कि गन्ने नहर के पास एक मकान से गांजा व शराब की तस्करी होती है।यह सूचना सब इंस्पेक्टर समीर सचान को मिली।एस आई सचान ने पहले परखा कि मुखविर की सूचना की सत्यता क्या है।


जब जानकारी सही लगी तब अपने थाने से फोन करके पर्याप्त फोर्स मंगाया उसके बाद मुखविर के बताए हुए मकान को चारों तरफ से घेर लिया।मकान का दरवाजा खुलवाने के बाद अंदर का नजारा देखकर सब हैरत में रह गए।मकान के अंदर एक व्यक्ति ड्रम में लगी टोटी से शराब खाली बोतल में भर रहा था।


यह पुलिस को देखकर सन्न रह गया ।पुलिस ने उस व्यकित का नाम पूछा तो वह ईश्वर शरण विद्या सागर सिंह निवासी गन्ने को बताया उसके घर से 29 पेटी देशी शराब 1246 शीशी व मस्तिह ब्रांड की 45 शीशी व 1680 रैपर विंडीज ब्रांड के 1568 रैपर प्लास्टिक की 1860 खाली शीशी तीन झालो में शराब की शीशी पैक करने वाली लोगे की पैकिंग मशीन एक अदद 2 अदद छोटे ड्रम में 80 लीटर स्प्रिट शराब बनाने में प्रयोग किया।


जानेवाला कलर प्लास्टिक पिपिया में 3 लीटर ,शराब रखने के लिये टोटी लगा एक ड्रम व  9किलो 190 ग्राम नजायज गांजा   शराब व गांजा के बिक्री का नगद 275000 दो लाख पचहत्तर हजार रुपये  अभियुक्त के घर से बरामद हुआ।
       


 बारा पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शाही  उप निरीक्षक अर्जुन लाल अजीत सिंह, संदीप यादव,समीर सचान,हेड कांस्टेबल अरुण सिंह चंद्रजीत यादव राजेश राय अमित मिश्रा रबी कुशवाहा नैन्सी यादव रंजू कुमारी पुलिस टीम में मौजूद रहे।इस अवैध शराब के गोरख धंधे के पकडजाने से  क्षेत्र में माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा