बारा में ग्राम प्रधान कुसुम भार्गव द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से कोविड 19 के बचाव के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक


बारा/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) ग्राम पंचायत बारा खास के हरदी मदरहा जियाराम का पूरा में शासन की मंशा अनुसार कोरोना वायरस  (कोविड़ 19) जैसी महामारी से बचाव हेतु।


 ग्राम प्रधान बारा कुसुम भार्गव  द्वारा जागरूकता फैलाने हेतु गांव के गली मोहल्लों में लाउडस्पीकर से बचाव एवम सुझाव का प्रचार प्रसार लगातार कराया जा रहा है।जिसमे ग्रामवासियों को अपने अपने घरों में रहने, बिना काम दुकानों पर भीड़ न लगाने, तथा एक मीटर की दूरी बनाए रखने के लिये बताया गया।
 


साथ ही बाहर से आने वाले व्यकितयों को चिन्हित कर उन्हें स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग को सूचित करने के साथ उनसे दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।
इस अभियान में सेवा दल के वसीम अहमद व  हरिकेश शर्मा लगातार शासन की मंशा के अनुरुप गांव वालों से अपील कर रहे है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा