बारा कोतवाली के मदरहा गांव में चोरों ने बीती रात, नगदी सहित लाखो का सामान किया साफ
बारा /प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मदरहा में चोरों ने लाखों रुपये का सामान रात में साफ कर दिया।
बारा क्षेत्र के मदरहा में राकेश मौर्या के घर चोरो ने रात के अंधेरे में हाथ साफ कर लिया राकेश के परिजनों को कुछ पता नही चला वे लोग सोते रहे सुबह उठे तो देखा घर का सामान सब इधर उधर बिखरा पड़ा है।
राकेश मौर्या के पत्नी संगीता मौर्य ने पुलिस को तहरीर दिया कि दस हजार नगद व महिलाओं के कीमती आभूषण चोर रात्रि में उठा ले गए।
संगीता ने एक पड़ोसी का नाम पुलिस को बताया है पुलिस ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है संगीता ने बताया कि लगभग दो लाख रुपये तक का सामान चोर उठा ले गए है।संगीता ने बताया कि मेरे पति गुजरात में है वही नौकरी करते हैं मैं अपने बच्चों के साथ घर पर थी लेकिन मैं जान नही पायी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें