बाल बढ़ने दीजिए जीवन लंबा जिएंगे : पतविन्दर सिंह

 



नैनी/ प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने का सबसे बड़ा खतरा सैलून, पार्लर से है यह खतरा लम्बे समय तक बरकरार रहेगा।
 


उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि सैलून पार्लर मैं एक तौलीये से कम से कम 4 से 5 लोगों की नाक रगड़ी जाती है l
उन्होंने कहा कि जैसे कि आप लोगों को ज्ञात ही होगा कि अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख जे  एन्थोनी ने बताया है कि अमेरिका में 50 प्रतिशत मौतें ऐसे ही हुई है जो सैलून, पार्लर होकर आये थे।


पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि हम संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आये तो परिवार से बिछड़ना निश्चित है।
जब तक कोरोना एकदम से खत्म नहीं हो जाता परहेज रखें सैलून  पार्लर जाकर फेशियल  सेविंग कराने बाल कटवाने की सोचे भी नहीं।
 


सैलून, पार्लर का तोलिया,का उस्तरा  का ब्रश,कुर्सी आदि काफी लोग इस्तेमाल करते है स्थिति सामान्य होने के "बाद भी" खतरा बरकरार रहेगा उन्होंने अंत में कहा कि जीवन जीना आपके हाथ में हैं आवश्यकता संचेत  जागरूक रहने की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा