बागपत में अधिकारियो के सामने, मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई गयी धज्जियाँ



बागपत,(स्वतंत्र प्रयाग)पूरा प्रदेश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है, 20 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक आई रिपोर्ट के अनुसार उत्तर-प्रदेश में 1100 पॉज़िटिव, जिनमें 17 की मौत हो चुकी है  जहां एक और कोरोनावायरस के चलते पूरे जनपद को सील करते हुए रेड जोन घोषित किया गया है।


प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में करें  चाहे फिर वह आवश्यक सामान की खरीदारी के समय की बात हो या फिर बैंक से पैसा निकालते समय इसके बावजूद लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना के बराबर ही किया जा रहा है।


इसकी एक बानगी सोमवार को बागपत जनपद की बड़ौत तहसील में दिखाई दी, जहां पर सैकड़ों की तादाद में महिलाएं एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई  इन महिलाओं का आरोप था कि उनके राशन कार्ड नहीं बने हुए हैं जिस कारण उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है।


जबकि अधिकारियों द्वारा उनके नाम कई बार दर्ज किए जा चुके हैं ताकि उन्हें राशन दिया जा सके  इसके बावजूद अभी तक उन्हें राशन नहीं मिल रहा है जिस कारण उन्हें लोक डाउन के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस दौरान महिलाओं को ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह थी और ना ही किसी कार्रवाई का डर।


मामला अधिक बिगड़ता देख तहसील में मौजूद अधिकारियों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को किसी तरह कतारबद्ध कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग कराई और फिर उन सभी को आश्वस्त किया कि उन्हें राशन अवश्य दिलाया जाएगा।


घंटों तक तहसील में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने के बाद यह महिलाएं अधिकारियों को कोसते हुए वापस अपने घरों को लौट गई  इस सम्बंध में एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्र का कहना है कि मामले को गम्भीरता से दिखवाया जा रहा है  पात्रों को राशन दिलाया जाएगा, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा, इस सवाल वे चुप्पी साध गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा