अयोध्या में कोरेनटाइन सेंटर पर हो रही है शराब और मुर्गा की पार्टी, नशा होने पर हुआ विवाद पुलिस ने किया FIR दर्ज
अयोध्या,(स्वतंत्र प्रयाग) पूरे प्रदेश मे इस वक़्त कोरोना से लॉकडाउन किया गया है, वहीं सरकार लड़ने को तैयार है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से फिलहाल योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फिरता दिख रहा है हम बात अयोध्या जिले की करने जा रहे है।
जहां अभी तक एक भी मरीज नहीं मिले हैं, लेकिन संदिग्घ लोगों को कोरंटाइन किया जा रहा है, ऐसे मे इसकी हकीकत की पोल उस वक़्त खुल गई, जब कोरंटाइन सेंटर मे दारू और मुर्गा पार्टी का खुलासा हुआ इस सेंटर पर क्वॉरेंटाइन हुए लोग सेंटर में ही शराब और मुर्गा की पार्टी कर रहे थे।
वहीं जब नशा हुआ, तो दो दो हाथ ताश भी खेलने का मन सबका बना, उसके बाद आपस मे झगड़ा हो गया जिसके बाद आपस में ही मारपीट भी शुरू हो गई, तब जाकर इसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों की मदद से पुलिस को हुई, और उन सभी 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने ये मुकदमे आईपीसी की धारा 188, 269 महामारी अधिनियम धारा 3 के अंतर्गत दर्ज किए हैं। ये मामला अयोध्या जिले के थाना कुमारगंज के चौधरीपुर प्राइमरी पाठशाला का है, जिसमे क्वारनटिन सेंटर बनाया तो गया लेकिन सिर्फ अय्याशी और मस्ती के लिए जहां किसी भी अधिकारी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है वही कोरंटाइन के नाम पर बस सरकारी खाना पूर्ति मात्र ही अयोध्या मे किया जा रहा है।
वहीं जिलाधिकारी अनुज कुमार ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है अब आप खुद समझ सकते हैं की अयोध्या जिला प्रशासन के लिए कोरोना कितना गंभीर या कितनी अहमियत रखता है।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश मे अब तक कोरोना से पूरे प्रदेश मे 12 अप्रैल को सुबह 9बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक 452 पॉज़िटिव पाए गए हैं जिसमे से 5 की मौत हो चुकी है, उत्तर प्रदेश मे अब तक दो दर्जन से ज्यादा जिले इससे प्रभावित हैं, वहीं सबसे गंभीर स्थिति मे आगरा, मेरठ, सहारनपुर, नोएडा, गाजियाबाद , लखनऊ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें