अयोध्या जनपद अब हुआ कोरोना मुक्त: जिलाधिकारी अनुज झा



अयोध्या,(स्वतंत्र प्रयाग) जनपद अयोध्या के लिये एक बहुत ही अच्छी खबर आई है  जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मीडिया को जानकारी दी है कि जनपद अयोध्या अब कोरोना मुक्त हो गया है  राम की नगरी अयोध्या के सनेथू/दर्शन नगर में एकमात्र कोरोना पॉजिटिव पायी गयी और पीजीआई लखनऊ में इलाजरत 25 वर्षीय गर्भवती महिला पूरी तरह स्वस्थ हो गयी है तथा उसकी नई कोरोना जाँच रिपोर्ट एसजीपीजीआई लखनऊ से निगेटिव आयी है।


जिलाधिकारी महोदय अनुज कुमार झा ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व में पॉजिटिव पाई गई महिला की आज आई जांच रिपोर्ट निगेटिव है डीएम ने बताया कि ग्राम सनेथू विकास खंड पूराबाजार की महिला को 23 अप्रैल को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन अब उनकी दूसरी सैंपल एसजीपीजीआई लखनऊ की ओर से निगेटिव पाई गई है।


हालाँकि कुछ अंतराल के बाद अभी उनकी एक जाँच फिर करवाई जायेगी  तबतक वह पड़ोसी जनपद के सीएचसी कुडवार में आइसोलेट रहेगी इस मामले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कर्मठता प्रशंसनीय है  इस सूचना से उसके मायके नथनपुर/खपरैला बाजारतथा ससुराल सनेथू/दर्शन नगर में हर्ष व्याप्त है बता दें की उत्तर-प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 1986 मरीज है, जिसमें से 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 399 ठीक होकर घर जा चुके है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा