अटसराय स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर अधेड़ की दो टुकड़ों में मिली लाश, बेटे का आरोप कर्ज न चुकाने पर पिता ने दी जान



अझुवा कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग) सैनी कोतवाली क्षेत्र के हाबड़ा दिल्ली रेल लाइन के अटसराय रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पर एक अधेड़ व्यक्ति  की लाश दो टुकड़ों में  सिर अलग धड़ अलग अवस्था में मिली।
 


पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोगो की बात माने तो सांखा गांव निवासी बुद्धसेन अग्रहरी उम्र लगभग 43 वर्ष पुत्र स्व मथुरा प्रसाद अग्रहरी ने ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियों में जान दे दी।


 सूचना पर अझुवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बुद्धसेन अग्रहरि  सखा गांव का निवासी था।


 लेकिन अपने परिवार जिसमे 2 पुत्र एक पुत्री पत्नी सहित वह नगर पंचायत अझुवा के न्यायनगर  में निजी घर मे रह कर गांव देहात से गल्ला का व्यापार  करता था।


मृतक बुद्धसेन के पुत्र आलोक उम्र 17 वर्ष ने बताया कि जाम गांव निवासी विपिन से उसके पिता का  पैसा  का  लेन देन था उसने बताया कि करीब एक लाख तीस हजार रुपये का कर्ज पिता पर था।  जिसमे पिता ने एक लाख रुपये उसे वापस दे दिया था लॉक डाउन के कारण पिता जी विपिन का बकाया पैसा नही दे पा रहे थे।
 


पिछले दो माह के बीच विपिन अपने साथ कई अन्य लोगों को लेकर बकाया रकम की वापसी के लिए पिता को लगातार प्रताड़ित कर रहा था ,बीती शाम को भी वह घर आया था आज सुबह उसका एक साथी पूंछने आया तो हम लोगों ने बताया गांव की तरफ गए हैं। जिससे वो गाली देते हुए उनको ढूंढने को बोल रहा था मृतक के पुत्र का कहना है कि हो सकता है तगादा करने वालों की मुलाकात पिता से भी हुई हो।


 रेलवे लाइन पर मिली लाश की परिवार की मौजूदगी में तलाशी ली गयी तो उसके पास अलग अलग जेब मे कुल मिलाकर 3700 रु गाडी का पेपर ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल और मोटर साइकिल की चाभी गमछा में बंधी मिली मोटर साईकिल ट्रैक की दूसरी तरफ मिली।
 


जिसमे बोरे लदे हुए थे जिसे घर वालों को सुपुर्द कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में